छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना-दशरंगपुर की” शिक्षा,स्वास्थ्य, पोषण,कोरोना,स्वच्छता “पर किये कार्यों को “यूनिसेफ की टीम” ने सराहा,बनाई डाक्यूमेंट्री फिल्म

राष्ट्रीय सेवा योजना-दशरंगपुर की” शिक्षा,स्वास्थ्य, पोषण,कोरोना,स्वच्छता “पर किये कार्यों को “यूनिसेफ की टीम” ने सराहा,बनाई डाक्यूमेंट्री फिल्म

“शिशु के जन्म के कितने दिनों बाद टीका लगाना चाहिए, आंगनबाड़ी से बंटने वाला रेडी टू ईट क्या है, गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य संस्थान में ही प्रसव क्यों सुरक्षित है,कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में कोरोना से बचाव के लिए किस तरह लोगों को जागरूक किया गया ,क्या गुड टच-बेड टच के बारे में बच्चों को जानकारी दी है”इत्यादि ऐसे सैंकड़ों प्रश्नों के उत्तर रासेयो-दशरंगपुर के स्वयंसेवकों को ,”यूनिसेफ टीम “के कैमरे के सामने देने पड़े,अवसर था समन्वयक,डॉ.आर.पी.अग्रवाल,जिला संगठक डा.के.एस.परिहार, प्राचार्य रामसनेही कलिहारी, प्राचार्य हाईस्कूल मालिक राम ठाकुर,सरपंच भगवती सुरेश साहू के मार्गदर्शन तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की “दी ब्लू ब्रिगेड-दशरंगपुर”द्वारा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में ग्राम पनेका में चलाये जा रहे जन-जागरण अभियान का।
जिस पर यूनिसेफ की टीम द्वारा डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर,रासेयो-दशरंगपुर के द्वारा किये गये कार्यों की जमीनी हकीकत जानी।सर्वप्रथम बाजार चौक पनेका में”बच्चों के अधिकार,व बच्चों की हेल्पलाइन 1098 चाईल्ड लाईन” पर गीत व नुक्कड़ नाटक,जिसे राधिका चंद्राकर,विद्या चंद्राकर,आरती धुर्वे, गायत्री चंद्राकर व साथियों ने प्रस्तुत किया, तत्पश्चात् विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई। युवाओं का कार्यक्रम”दी ब्लू ब्रिगेड” के स्वयंसेवक दामिनी साहू,रामेश्वरी साहू,दुर्गा साहू के नेतृत्व में रैली निकालकर, आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर,”गुड टच,बेड टच”पर एक नाटिका ने यूनिसेफ की टीम के सदस्यों का दिल जीत लिया। शिशुवती-गर्भवती माताओं को स्वयंसेवक निशा झारिया , दामिनी, व साथियों ने पोषण, संतुलित आहार,संबंधी जानकारी दी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिन्दा साहू ने”रेडी टू ईट” के महत्व को बताई। यूनिसेफ की टीम के सदस्यों ने तालाब के कचरों,झिल्ली व गंदी सामग्रियों को स्वयंसेवक चैन बनकर साफ करते हुए, स्वयंसेवकों के कार्य को यूनिसेफ की टीम ने अपने कैमरे में ले लिया।अगले पड़ाव में निशा झारिया, दामिनी व साथी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुए दिखाई पड़े,जिसने ग्रामवासियों व यूनिसेफ के टीम के सदस्यों का दिल जीत लिया। सांस्कृतिक झलकियों के माध्यम से मंच के द्वारा सभी किशोर बच्चे आई.एफ.ए. टेबलेट प्राप्त करें, इसमें सहयोग करते दिखे। वहीं स्वयंसेवक में कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में सहयोग करने व 5 साल से छोटे समस्त शिशु को टीकाकरण लगवाने के कार्य में स्वयंसेवकों ने अच्छी रूचि दिखाई । यूनिसेफ की टीम के सदस्य पनेका ग्रामवासी,महिला-पुरूष, बच्चे बूढ़े व विद्यार्थियों से “दी ब्लू ब्रिगेड”द्वारा किये गये कार्यों पर राय-विचार व सुझाव को जाना। स्वयंसेवक कमलेश साहू,पालेश्वर साहू,तरूण,गणेश साहू,कन्हैया साहू यूनिसेफ की टीम को सड़कों व दीवारों पर नारे-श्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक करते दिखे,गांवों में बहुतायत रूप से सडक-दीवार लेखन हुए हैं। स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव में,व्यक्तित्व का विकास होने, आंगनबाड़ी केंद्रों,स्वास्थ्य केन्द्रों,व मितानिन के कार्य प्रणाली को सीखने की बात कही तथा युवाओं को साथ लेकर, ग्रामवासियों को जागरूक करने में यूनिसेफ का “दी ब्लू ब्रिगेड” को अच्छा प्लेटफार्म, वैश्विक मंच देने की बात कही। सांस्कृतिक गतिविधियों का संपूर्ण मंच संचालन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-रणवीरपुर के कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण चंद्र ताम्रकार ने किया । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय-दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.आर.पी.अग्रवाल तथा जिला संगठक डा.कामती सिंह परिहार ने ग्राम पनेका के सरपंचभगवती सुरेश साहू, उपसरपंच भागीरती साहू तथा पंच लक्ष्मी बंजारे,सेवती साहू,जानकी साहू, कुंवारियां साहू,हेमीन साहू, पुरषोत्तम साहू,कार्तिक साहू,टीकम साहू,रेखा साहू,लक्ष्मी साहू,भागीरती साहू, धनेश्वर साहू,सुमरित साहू, आंगनबाड़ी केंद्र क्र.1कार्यकर्ता बिन्दा साहू,सहायिका अमृत साहू, केंद्र क्र.2,कार्यकर्ता सरस्वती साहू,सहायिका कीर्ति साहू, केन्द्र क्र.3, कार्यकर्ता मीनाक्षी नवरंगे, सहायिका कीर्ति बाई बंजारें तथा मितानिन कीर्ति साहू,रामबाई साहू,सरोज दिवाकर स्वयं सहायता समूह,विनु वैष्णव, को “दी ब्लू ब्रिगेड” को सहयोग करने के लिए”सम्मानपत्र “के द्वारा मंच में सम्मानित किया गया।हाईस्कूल पनेका के प्राचार्य मालिक राम ठाकुर,प्रधानपाठक राजकुमार श्रीवास, कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू,व हायर सेकेण्डरी स्कूल-दशरंगपुर के प्राचार्य रामसनेही कलिहारी ने , कार्यक्रम समन्वयक डॉ.आर.पी.अग्रवाल,तथा जिला संगठक डॉ.कामती सिंह परिहार का शाल,श्रीफल,सम्मानपत्र से सम्मानित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा हेमधर साहू ने बनाई तथा महेश केशरी “अध्यक्ष”शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी,व्याख्याता रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी व पी.जी.कालेज के स्वयंसेवक तुकाराम साहू,रामचंद्र साहू एवं साथी ने विशेष सराहनीय योगदान दिया। यूनिसेफ की टीम दिनभर ग्राम पनेका में काम करती रही,ग्रामीण जन टीम व कैमरे में लेते हुए “बाईट” को कौतूहल से देखते हुए,दी ब्लू ब्रिगेड-दशरंगपुर के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button