छत्तीसगढ़

आंदोलन समाप्त करने की चेतावनी 24 घंटे के भीतर

आंदोलन समाप्त करने की चेतावनी 24 घंटे के भीतर
अजय शर्मा सब का संदेश व
संभाग प्रमुख ब्यूरो
जांजगीर चांपा पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन आंदोलन के चलते पंचायतों का हितग्राही मूलक कार्य प्रभावित हो रहा है। वही राशि के अभाव में कई विकास कार्य भी अधूरे हैं।ऐसे में राज्य शासन के निर्देश पर उप संचालक पंचायत द्वारा जिले में आंदोलन रत सभी 620 पंचायत सचिव को पत्र जारी कर उन्हें आंदोलन समाप्त कर काम पर वापस लौटने का निर्देश दिया गया है। साथ ही वापस नहीं लौटने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही पंचायतों में नए सचिव नियुक्त करने संबंधी कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। शासन के आदेश जारी होने के बाद पंचायत सचिवों में हड़कंप है।लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है।पंचायत सचिवों द्वारा शासकीय करण करने के लिए प्रदेश के 65 विधायकों द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को भेजा जा चुका था।अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिव संघ ने धरना प्रदर्शन किया और रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया।पंचायत सचिव उग्र आंदोलन करते हुए 26 दिसंबर से जनपद मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल करते हुए ग्राम पंचायत के सभी कार्यों का बहिष्कार कर ब्लॉक मुख्यालयों में आंदोलन कर रहे हैं। और आंदोलन 28 वें दिन भी जारी है। पंचायत सचिवों के आंदोलन के चलते पंचायतों में भी विकास कार्य प्रभावित होने लगा है। साथ ही राशि के अभाव में कई कार्य अधूरे अटके पड़े हैं।साथ ही पंचायतों में हितग्राही मूलक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।ऐसे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला पंचायत सीईओ को पत्र जारी कर पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर वापस लौटने का निर्देश दिया गया।जारी में कहा गया है कि ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव 26 दिसंबर से अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायतों के कार्य के साथ-साथ शासन का विभिन्न हितग्राही मूलक कार्य भी प्रभावित हो रही है। अगस्त 2008 ग्राम पंचायतों की सेवा शर्तें के लिए मार्गदर्शिका में प्रभाव प्रावधान अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रदेश के ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिव की नई नियुक्ति के संबंध में निम्नानुसार कार्यवाही तत्काल प्रारंभ की जाए।शासन के निर्देश पर जिला पंचायत कार्यालय में जिले में पदस्थ सभी 620 पंचायत सचिवों को पत्र जारी कर उन्हें अपना आंदोलन समाप्त कर 24 घंटे के भीतर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button