छत्तीसगढ़

पैराडाइज स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई

पैराडाइज स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई

कांकेर- पैराडाइज हायर सेकेण्ड्री स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों को सहायक उप निरीक्षक केजू राम नायक के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दुर्घटना के मुख्य कारणों के बारे में विस्तार से बताया गया यदि हम नशा करके तीन सवारी बैठ कर, ज्यादा स्पीड से वाहन चलाने पर दुर्घटना बन सकती है । अतः हमें सड़क की स्थिति देखकर अपने वाहन की स्थिति अच्छी रखकर संकेतो को हमेशा ध्यान में रखकर वाहन चलाते है तो दुर्घटना होने की संभावना बहुत कम होती है ।
इस अवसर पर यातायात विभाग के अधिकारी द्वारा लाईसेन्स कब प्राप्त करें, चालान का महत्व, संकेत एवं उनके अर्थो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।
यातायात सुरक्षा सप्ताह की जानकारी पैराडाइज स्कूल के मिडिल एवं हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्र-छात्राओं को आनलाइन माध्यम से दी गई। इस यातायात सुरक्षा कार्यक्रम में पैराडाइज स्कूल के शिक्षक, अवतार सिंग, पवित्र बढ़़ाई, रविशंकर पटेल, प्रीति झा, रूबी खान, करना दुर्गा, पवित्र बढ़ाई, अवतार सिंह, मनीष सिन्हा, चकेश्वर साहु, पटेल सर, जोगेन भईया, प्राचार्य रश्मि रजक, उपप्राचार्य अभिषेक कुमार, के सहयोग से सम्पन्न हुआ ।

Related Articles

Back to top button