परपोड़ा के आकर्षक भव्य कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, नन्हे बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक झांकी
बेरला:- बेरला ब्लॉक के ग्राम परपोड़ा में शनिवार का दिन श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए समर्पित रामभक्तों के नाम रहा।बेरला खण्ड के इस धार्मिक गाँव मे डीजे व बाजे गाजे के साथ विशाल कलशयात्रा रामभक्तों द्वारा निकाली गई।जिसमे मुख्य आतिथ्यपूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल व कलशयात्रा प्रभारी पुष्पा टँकेश साहू(सभापति-ज़िला पंचायत बेमेतरा) शामिल रहे।
इस दौरान नन्हे बच्चो द्वारा भव्य व आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।इस कलशयात्रा के दौरान महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में कलश लिए पूरे ग्राम में भ्रमण किए।ट्रांसफार्म चौक से बाजार चौक तक फूलों व भगवा झंडा व रोड को पेंट करके सजाया गया था।फलस्वरूप शनिवार का दिन परपोड़ावासियों के लिए एक उत्सवनुमा पर्व सा प्रतीत हुआ।ज्ञात हो कि इससे पूर्व परपोड़ा में रामभक्तों के द्वारा सुबह-सवेरे भक्तिमय भाव के साथ प्रभातफेरी निकालकर ग्रामवासियों को श्रीराम जन्मभूमि आयोध्या में राममन्दिर निर्माण अभियान से जोड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।मन्दिर निर्माण के लिए बने समर्पण निधि समिति द्वारा यह कार्यक्रम परपोड़ा सहित आसपास बेरला खण्ड के समस्त गाँवों में आयोजित हो रही है।इसी के तर्ज पर बीते शुक्रवार को समीपवर्ती ग्राम भाठासोरही में भी कलश स्थापित कर रामभक्तों द्वारा गाँव भ्रमण किया गया।जिसमे काफी लोग सम्मिलित हुए।परपोड़ा के इस कार्यक्रम में शामिल अथितियों ने अंत मे पूरे जन मानस को संबोधन कर ज्यादा ज्यादा तादाद में पूरे क्षेत्रवासियों को श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समपर्ण अभियान से जुड़ने की अपील की।इस दौरान समिति के जिला प्रभारी आशीष तिवारी ने बताया ये मंदिर क्यों जरूरी है? और हम सब को एक क्यों होना है 500 वर्षो के संघर्ष को भी बताया।इसके साथ ही बताया कि अभियान अभी खत्म नही हुआ है। 26 को हनुमान चालीसा पाठ व 30 को भगवान श्रीराम प्रभु की महाआरती करने के पश्चात 31 तारिक को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ निधि समपर्ण समिति घर घर द्वार में भिक्षा मांगने जाएगी आप श्रध्दा भक्ति अनुसार सम्मान से प्रभु के मंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से दीजियेगा क्या प्रभु की इस मंदिर में हम न जा रहे पर एक ईंट तो हमारा नाम से लगे ये उद्देश्य हमारा हो।पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला समन्यवक आदित्य राजपूत, विजय सिन्हा,नथमल कोठारी सहित समस्त ग्रामवासी भी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम के समस्त वर्ग समुदाय ,युवा,बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, किसान सहित समस्त वर्ग के लोगों का विशेष सहयोग रहा।