छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिले के साजा जनपद पंचायत साजा कार्यालय से गायब मूल अभिलेख की हुई शिकायत

मामला जनपद पंचायत साजा का*

बेमेतरा:कोहकाबोड निवासी सेवा निवृत शिक्षक नारद सिंह राजपूत ने सन 2007 शिक्षाकर्मी भर्ती से सम्बंधित मूल अभिलेखों का कार्यालय जनपद पंचायत से गायब हो जाने पर विभागीय जांच कर शिक्षा विभाग में अभिलेखों को संधारण करने वाले दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं पुलिस थाना साजा में प्राथमिकी दर्ज करने मांग की शिकायत पत्र सीईओ जनपद पंचायत साजा को आज सौपा जिसकी प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालययो को भी दी गई है
===
नारद सिंह द्वारा शिकायत पत्र मिला है और बहुत अति संवेदनशील मामला है में अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाऊंगी

कांति ध्रुव
सीईओ
जनपद पंचायत साजा
जिला बेमेतरा

=====

Sanju jain sabka sandesh news bemetara=7000885784

Related Articles

Back to top button