छत्तीसगढ़

स्व जयंत दुबे जी के स्मृति में प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

स्व जयंत दुबे जी के स्मृति में प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

अगर खेल परिसर में रात्रि कालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता सिटीकोतवाली कप 2021 का भव्य शुभारंभ किया गया जिस के मुख्य अतिथी मुंगेली विधानसभा के छाया विधायक राकेश पात्रे अध्यक्षता सिटीकोटवाली प्रभारी विश्वजीत सिंग अतिविशिष्ठ अतिथि महेष्वर सिंग r. i पुलिस विभाग के द्वारा किया गया

उद्धघाटन मैच पत्रकार 11 एव पुलिस 11 के मध्य खेला गया टास जीत कर पुलिस 11 ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 6 ओवर में 3 विकेट गांव कर पुलिस 11 ने 99 रन बनाए
वही पत्रकार 11 ने अपने लक्छ का पीछा करते 6 ओवर में 3 विकेट गांव
कर 70 रन ही बना पाए यह सदभावना मैच को पुलिस 11 ने 29 रन से यह मैच जीता
आयोजक कर्ता -आदर्श प्रिंशु दुबे आशीष बाजपाई रानू ठाकुर
मुख रूप से उपस्थित – योगेश शर्मा रामपाल सिंह विनोद राय सागर मनीष नामदेव अतुल श्रीवास्तव निखलेश लाल वाजिद खान अलीम मिर्जा सोम वर्मा राहुल रूपवानी नंद वैष्णव सक्ति यादव लवी सलूजा सुशिल शुक्ला प्रशांत शर्मा
मनीष नामदेव मुंगेली
7000370090

Related Articles

Back to top button