हिन्दुस्तान में छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश धान का 2500 रूपये प्रति क्विंटल : Chhattisgarh first state in India Rs 2500 per quintal of paddy

भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने छत्तीसगढ भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसानों के मुददों को लेकर 22 जनवरी को छत्तीसगढ के सभी जिलों के मुख्यालयों में प्रदर्शन कर रही है जबकि पूरे हिन्दुस्तान में छत्तीसगढ एक ऐसा प्रदेश है किसानों के धरना प्रदर्शन आंदोलन घेराव के बिना किये 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य एवं किसानों का कर्ज माफ राजीव न्याय योजना जैसे किसानों, शिक्षित बेरोजगारों अनुसूचित जाति जनतातियों को राहत पहुंचाने नई-नई योजनाए बना कर लाभ पहुंचा रही है।
छ.ग. भारतीय जनता पार्टी को वो दिन याद करना चाहिए कि 15 साल के कार्यकाल में 15 लाख से भी कम किसानों का औसत 50 लाख टन प्रति वर्ष धान खरीदा था सन् 2013 के चुनावी घोषणा पत्र मे 2100 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य एवं 300 रूपये प्रति क्विंटल बोनस देने एवं 5 हार्स पावर तक पंपों में मूफ्त बिजली देने का वादा किया था लेकिन ना ही पूरे गरीब किसानों को 300 रूपये बोनस मिला और 5 हार्स पावर के पंपों को मफ्ुत में ना ही ंबिजली मिला केन्द्र सरकार 60 लाख मैट्रिक टन चावल लेने का वादा किया था चावल देने का कोटा, एफसीआई में चावल देने कि अनुमति स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिश के अनुसार किसानों को लागत मूल्य का डेढ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा सस्ते दरों पर बिजली एवं रसायन खाद देने का वादा किया था लेकिन केन्द्र और राज्यों की भारतीय जनता पार्टी लगातार देश व प्रदेश के किसानों, शिक्षित, बेरोजगारों एवं आम जनता के साथ कुटाराघात करते आ रही है
छत्तीसगढ में कांग्रेस कि सरकार बने मात्र 2 वर्ष हुआ है 2018-19 में 15 लाख 71 हजार किसानों से 83 लाख टन धान कि खरीदी कि एवं सन् 2020-21 में 21 लाख 50 हजार किसानों ने पंजीयन किया। 83 लाख टन धान कि खरीदी हो गई छत्तीसगढ के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया। छत्तीसगढ कांग्रेस कमेटी द्वारा 2018-19 के अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादा किये थे उसमे से अधिकांश घोषणाएं पूरा हो गया है इस प्रकार छत्तीसगढ सरकार किसानों एवं शिक्षित बेरोजगारों एवं गरीबों अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के हित में लगातार काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी जिन-जिन प्रदेशों में चुनाव होने वाला है उन तमाम प्रदेशों में दंगा फसाद फैलाकर वातावरण दूषित किया जा रहा है जिसका मिशाल बंगाल।