30 जनवरी तक करें राशनकार्ड का निराकरण-आयुक्त :Dispose of ration card by 30 January – Commissioner
दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा लंबित राशनकार्ड प्रकरणों का निराकरण 30 जनवरी तक पूरा किया जाएगा। इसके लिए सभापति राजेश यादव की पहल पर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा ऑनलाईन राशनकार्ड निराकरण के लिए 6 अतिरिक्त कम्प्यूटर आपरेटरों की व्यवस्था किया गया है जो अपने मूल कार्याे के साथ ही राशनकार्ड प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय तक पूरा करेगें ।
उल्लेखनीय है कि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक नगर पालिक निगम दुर्ग में एपीएल और बीपीएल राशनकार्ड बनाने के 400 के करीब प्रकरण लंबित है । सभापति राजेश यादव द्वारा राशनकार्ड के प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द किये जाने के निर्देश के बाद आयुक्त श्री बर्मन द्वारा अतिरिक्त कम्प्यूटर आपरेटरों की व्यवस्था की गई । इस संबंध में सभापति यादव ने बताया कि राशनकार्ड काउंटर में केवल एक ही कर्मचारी नियुक्त रहने के कारण राशनकार्ड प्रकरणों का निराकरण में विलंब हो रहा है । सभापति के निर्देशानुसार आयुक्त ने कम्प्यूटर आपरेटर श्रीमती दामनी भुवाल, सुश्री सुनीता राजपूत, श्रीमती अनिता साहू, श्रीमती छाया बघेल, श्रीमती सुमन गुप्ता, कु0 लक्ष्यमी अम्बुले की ड्यूटी लगायी गयी है। कार्य को निर्धारित समय तक पूरा करने गौतम साहू को नोडल बनाया गया है जिनके नियंत्रण में राशनकार्ड के प्रकरणों को निराकृत किया जावेगा ।