गड़ा धन निकालने का झांसा देकर एक करोड़ की ठगी

धमधा। रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम राजपुर थाना धमधा निवासी भूषण साहू को ग्राम परसबोड़ (साजा) निवासी उसके मित्र बलदाऊ प्रसाद साहू ने आरोपियों से मिलवाया था। आरोपियों ने रेलवे मंत्रालय भारत सरकार में अच्छी जान-पहचान का झांसा देकर भूषण से कहा कि वे उसकी पुत्री पद्मनी, बहन विमला व बहन दामाद टकेश्वर को रेलवे में नौकरी दिलवा देंगे। भूषण ने इसके लिए 50 हजार रु. एडवांस आरोपियों में से मदार खान को दिया था। प्रति व्यक्ति आठ लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। इसके बाद मदार खान ने खुद को तंत्र विद्या में पारंगत बताते हुए भूषण से कहा कि वह उसके घर में गड़ा धन (सोना, चांदी, हीरा, जवाहरत) निकाल देगा। इसके लिए चारों दिशाओं में खीला गाडऩे प्रति खीला 33 हजार रुपए, तांत्रिक सेंट छिड़कने एक लाख साठ हजार रुपए, जादुई अंगूठी के लिए 14 लाख रुपए व भूत नामक सेंट के लिए 25 हजार रु. का खर्च बताया था। भूषण व उसका परिवार बहकावे में आकर मदार की सारी बातें मान गए। गड़ा धन प्राप्त होने या न होने बताने एवं रकम डूब जाने का बताने पर आरोपियों ने एक हीरानुमा पत्थर दिया था जिसकी कीमत छ: करोड़ रुपए बताई गई थी। आरोपियों ने परिवार के सभी सदस्यों के लिए ताबीज बना कर दिया था। इतना ही नहीं गड़ा धन निकालने बड़ी बेटी पद्मनी की बलि देने कहा गया तो पूरा परिवार हैरत में आ गया। आरोपियों ने साढ़े छ: लाख अतिरिक्त वसूल लिए। नवम्बर 2017 से जनवरी 2018 तक चारों आरोपी व मदार खान के दामाद समीर खान ने किश्तों में एक करोड़ पांच लाख रुपए वसूल लिए। भूषण को धोखाधड़ी व ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने आरोपियों से दिए गए रुपए वापस मांगे। इस पर मदार खान ने पूरे परिवार को पत्थर में परिवर्तित कर देने व जान से मारने की धमकी दी। तब भूषण ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने धारा 420, 384 तथा 34 भादवि के तहत समीर खान उर्फ कसमुद्दीन कुरैशी, मदार खान को गिरफ्तार कर लिया। सभी को जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी बादशाह खान निवासी दुतकैया थाना राजिम फरार है।