छत्तीसगढ़

एसडीएम-तहसीलदार के लापता की सूचना’ पर प्रशासन में हड़कंप, विधायक का पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल

खबरों के मुताबिक, असल में क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह ने एसडीएम और तहसीलदार द्वारा फोन नहीं रिसिव करने से परेशान होकर ऐसा पोस्ट वायरल कराया है। पोस्ट वायरल होने के बाद इसे लेकर हड़कंप है। प्रशासनिक और राजनीतिक लोगों के बीच भी इसकी चर्चा है। लेकिन, थाने में गुमशुदगी के संबंध में कोई सूचना न होने के बाद लोगों को इस सूचना की सत्यता पर संदेह हो रहा है।

बताया जा रहा है कि विधायक ने अफसरों द्वारा उनके फोन न उठाए जाने के कारण उपजे अपने आक्रोश को इस व्यंगात्मक अंदाज में अभिव्यक्त किया है। लेकिन उनके वायरल पोस्ट में लिखी लाइनें गंभीर लगती हैं, इसीलिए एकाएक लोग यकीन कर ले रहे हैं। पोस्टर में एसडीएम और तहसीलदार की तस्वीरें भी लगाई गई हैं। लिखा गया है कि उनके परिजनों को भी जानकारी नहीं है कि दोनों कहां हैं? 

 

एसडीएम रामानुजगंज अभिषेक गुप्ता से जब एक मीडिया समूह ने पूछा कि वे कहां हैं? तब एसडीएम ने जवाब दिया कि ‘कांग्रेसी नेता और असफरों के साथ रामचंद्रपुर में बने नए तहसील भवन को देखने गए हुए थे। वहां नेटवर्क की समस्या है, इसलिए फोन नहीं लगा होगा। मैं लापता नहीं हूं। मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं

 

Related Articles

Back to top button