छत्तीसगढ़

शहर के बढ़ते नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कांकेर शहर के आदिवासी युवा छात्र संगठन द्वारा पुलिस अधीक्षक से की शिकायत…

लोकेशन, छत्तीसगढ़ (कांकेर )

संलग्न:- शहर के बढ़ते नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कांकेर शहर के आदिवासी युवा छात्र संगठन द्वारा पुलिस अधीक्षक से की शिकायत…

एंकर:- कांकेर शहर में बढ़ते नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ शहर के आदिवासी युवा छात्र संगठन के बैनर तले कांकेर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। आदिवासी युवाओं व छात्रों का कहना है कि विगत कई वर्षो से कांकेर शहर के कई हिस्सो में नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसमें शहर के स्कूल कॉलेज व आसपास के युवा पीढ़ी पुरी तरीके से लिप्त हो चुके है यह कारोबार मुख्य रूप से शहर के आमापारा के भवानी चौक में उमाशंकर श्रीवास्तव उर्फ लाला के घर से कई वर्षों से नशे का व्यापार किया जा रहा है जिसमें उसका पूरा परिवार भी संलिप्त है कई बार शहर वासियों द्वारा शिकायत करने पर पुलिस उस पर कार्यवाही तो करती है पर वह आसानी से छूट जाता है और अपना नशे का व्यापार जारी रखता है जिससे शहर की आम जनता और नशे की चपेट में आये युवाओं के परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आदिवासी युवा छात्र संगठन द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त दोषियों पर कांकेर पुलिस अधीक्षक से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।

Vo1

1 बाईट :- अंकित पोटाई ( आदिवासी युवा )

https://youtu.be/gMBPTi8r1Tc

2 बाईट :- लोकेश कुंजाम ( आदिवासी छात्र )

https://youtu.be/GpP5PZKsI34

Related Articles

Back to top button