खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनिया

प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है । जिसमें बाजा-गाजा के साथ मातायें बहने राम भक्तों के साथ रामधुन में झुमते हुए भगवा ध्वज के साथ नगर भ्रमण कर रहे है ।

रामभक्तों ने निकाली प्रभात फेरी
कांकेर- कांकेर के आमापारा, जवाहर वार्ड, संजय नगर, शीतला पारा में रामभक्तों के द्वारा चार दिनों से प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है । जिसमें बाजा-गाजा के साथ मातायें बहने राम भक्तों के साथ रामधुन में झुमते हुए भगवा ध्वज के साथ नगर भ्रमण कर रहे है ।
प्रभात फेरी में शामिल गोपाल पाण्डे, राजेश यादव, जितेन्द्र सिन्हा, विजय सारथी, कृपा राम रावटे, रामसिंग यादव, तुलसी रजक ने बताया कि आयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर नगर में प्रतिदिन सुबह 05 बजे से प्रभात फेरी निकाली जा रही है । जिसमें सभी वार्ड में सुबह 5 बजे से श्री राम जय राम जय जय राम, श्रीराम भजन के साथ किर्तन होता है राम भक्तों ने आगे बताया कि कांकेर के राम भक्त इस पुनित कार्य में दिन-प्रतिदिन जुड़ते जा रहे है व 31 जनवरी को आयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह किया जायेगा इस पुनित कार्य के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button