छत्तीसगढ़

आटो पार्ट््स सेंटर संचालन से दुलेश्वरी की जीवन में आई खुशहाली

आटो पार्ट््स सेंटर संचालन से दुलेश्वरी की जीवन में आई खुशहाली

कांकेर – जिला मुख्यालय कांकेर से लगे ग्राम-मनकेशरी निवासी श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन मध्यम वर्गीय परिवार से हैं, उनके पति के साथ छोटे से दुकान संचालन कर घर का गुजारा करती थी। दुकान से कम आमदनी होने के कारण परिवार का गुजारा भी ठीक से नहीं चलता था। कुलेश्वरी ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उक्त दुकान को बढा़ने की सोची जिससे मुनाफा भी बढ़ सके। कुलेश्वरी ने बैंक के माध्यम से ऋण लेकर दुकान को बड़ा करने का विचार किया।
अपने दुकान को बढ़ाने की इच्छा रखते हुए कुलेश्वरी ऋण लेने के लिए बैंक शाखाओं के चक्कर काटने लगी, जब कुलेश्वरी पंजाब नेशनल बैंक शाखा कांकेर पहुंचकर उक्त विषय में ऋण लेने हेतु चर्चा करने लगी तब शाखा प्रबंधक ने उसे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर में संचालित योजनाओं के बारे में बताया कुलेश्वरी ने देर न करते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय में आकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का चयन किया और नियमानुसार पंजाब नेशनल बैंक शाखा कांकेर से ऋण लेने के लिए 10 लाख रूपये का आवेदन प्रस्तुत कर बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त किया। अब कुलेश्वरी अपने पति की सहायता से आटो पार्ट्स रिपेयरिंग संेटर का संचालन करने लगी है, उक्त सेवा सेंटर में अब कुलेश्वरी एवं उसके पति दोनो मिलकर समस्त दो पहिया वाहनों के मरम्मत का कार्य सुचारू रूप संचालन कर रहें हैं और लगभग 20 हजार रूपये प्रतिमाह कमाने लगे हैं। जिससे उसके परिवार की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है, कुलेश्वरी बताती है कि बैंक के नियमित किस्तों का भुगतान भी समय पर कर रही है। साथ ही कुलेश्वरी ने अपने दुकान में 3 बेरोजगारों को रोजगार भी प्रदान कर उनके जीवन यापन में भी मदद कर रही है।

Related Articles

Back to top button