।। विगत दिनों पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर कुंडा के फुटकर व्यवसायियों के मामले को संज्ञान में लिया ।। ।। कुंडा न्यूज़ ।। हाल ही में कुडा उप तहसील मुख्यालय में फुटकर व्यवसायियों के ठेला गाड़ियों को उप तहसीलदार यादव एवं सरपंच महेश्वर साहू के द्वारा हटाकर गरीब जनता के पेट में लात मार दिया गया । ऐसे में विगत 21 जनवरी को विधानसभा पंडरिया के विधायक उन्हें स्थापित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किए हैं। इसके बाद अधिकारीगण इस मामले को गंभीरता से लेना प्रारंभ कर दिए हैं। विधायक के साथ कुंडा से अमरजीत सिंह सलूजा, आरती सुमन, हरेंद्र चंद्राकर ,रघुनंदन चंद्राकर, बलदाऊ रजक ,रूपचंद पात्रे, के साथ ही साथ समस्त फुटकर व्यवसाई एवं ग्रामवासी कुंडा मौजूद रहे ।।