कुंडा फुटकर व्यवसायी संघ का हाल जानने पहुंचे छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी
।। कुंडा फुटकर व्यवसायी संघ का हाल जानने पहुंचे छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी ।।
।। कुंडा ।।
विकासखंड पंडरिया अंतर्गत उप तहसील एवं ग्राम पंचायत कुंडा में हाल ही में बिना किसी पूर्व सूचना के तहसीलदार यादव एवं ग्राम पंचायत सरपंच महेश्वर साहू के द्वारा व्यवस्थित रूप से सड़क किनारे छोटे-छोटे ठेला गाड़ी, खोमचा लगाकर जीवन यापन कर रहे गरीब व्यवसायियों के मानो पेट में लात मार दिया गया हो। ऐसे में रोजी रोटी से विमुख गरीब जनता जाए तो जाए कहां । इस बात को सुनते ही छत्तीसगढ़ राज्य आयोग पिछड़ा वर्ग के सदस्य बात को गंभीरता से लेते हुए एवं फुटकर व्यवसायीयो के बीच पहुंचकर उनके दुख दर्द में शामिल हुए एवं तत्काल जिलाधीश कबीरधाम से मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क कर कहा कि जिन गरीब व्यवसायियों का ठेला गाड़ी एवं खोमचा एवं अस्थाई दुकान को संबंधितों के द्वारा हटाया गया है । उसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल एक-दो दिन के भीतर ही व्यवस्थापित करने के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया । जिससे अमीरों के महलों के साथ ही साथ गरीबों की झोपडियो में भी लोग दो वक्त की रोटी खाकर चैन की नींद सो सके ।
महेश चंद्रवंशी के साथ तुकाराम चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य, आरती सुमन पूर्व जनपद पंचायत सदस्य, रामकुमार ठाकुर, राधेलाल भास्कर, सुमित पाल इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष, हरेंद्र चंद्राकर, दिनेश कोशरीया पूर्व जनपद सभापति, रूपचंद पात्रे, रघुनंदन चंद्राकर, प्रदीप रजक के साथ ही साथ कुंडा के गरीब एवं फुटकर विक्रेता के साथ ही ग्राम पंचायत कुंडा वासी उपस्थित रहे ।।