कोंडागांव: भाजपा ने एक दिवसीय जंगी आंदोलन करते हुए किसानों के साथ घेरा कलेक्टोरेट कार्यालय
कोंडागाँव। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार राज्य सरकार की वादा खिलाफी एवं किसान विरोधी नीतियों के विरोध में किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर, किसानों के समर्थन में जिला स्तरीय, पूर्व निर्धारित किसान आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन शुक्रवार को एनसीसी मैदान में रखा गया। इससे पूर्व बीजेपी ने प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत हर विधानसभा ब्लाक मुख्यालयों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था। इसी क्रम मे समूचे प्रदेश में जिला स्तर पर आज आंदोलन किया गया।
इस जंगी आंदोलन में जिले के दस मंडलों से हजारों की संख्या में किसान उपस्थित हुए और भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी ताकत का अहसास कराया। धरना के दौरान मौजूदा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी से परिसर गूंजता रहा। धरना प्रदर्शन के बाद नारेबाजी करते हुए रैली निकाल नगर के मुख्य मार्ग होते हुए आक्रोषित किसानों ने अपने आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर गिरफ्तारी देने निकल पड़े। हलकी झुमाझटकी और सरकार विरोधी नारों के बीच नेताओं व किसानों ने अपनी गिरफ्तारी दी। आंदोलन में मांग पत्र के माध्यम से बारदानों की आपूर्ति करने, धान का प्रति क्विंटल मूल्य 2500 रुपये देने, पिछले बकाये की राशि जारी करने, 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दो वर्ष का बोनस दिए जाने, आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि जारी करने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाना था जो कलेक्टर द्वारा समय न दिए जाने के कारण सौंपा नहीं जा सका है ।
इस आंदोलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से किसानों, मजदूरों एवं गरीबों के हित मे चिंता की है। इनके हित के लिए भारतीय जनता पार्टी सदा साथ रहेगी और प्रदेश सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी ।
उक्त धरना प्रदर्शन के माध्यम से बड़ी संख्या में भाजपा के जिला व मण्डल पदाधिकारी, कार्यकर्तागण, मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने राज्य की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद की।