कोंडागांव: दुष्कर्म के 2 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोंडागांव। कोंडागांव जिला अंतर्गत माकड़ी पुलिस थाना में पार्थिया ने 21 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई के 10.10.2020 को पार्थिया को ग्राम उदेंगा से जबरदस्ती आरोपीगणों द्वारा ग्राम बड़ेडोंगर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस पर माकड़ी थाना पुलिस ने के अप. क्र -03/2021, धारा-365, 376, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
प्रकरण की संवेदन शीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्वार्थ तिवारी के निर्देशानुसार व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव पुष्पेंद नायक के मार्गदर्शन में थाना माकड़ी से टीम गठित कर माकड़ी एवं थाना बड़ेडोगर की संयुक्त बल द्वारा आरोपी लच्छिन लोहार पिता सोमा लोहार ग्राम बड़ेडोंगर दशरू उर्फ पैया नेताम पिता लखमुराम नेताम ग्राम बड़ेडोंगर को घेराबंदी कर कुछ ही घण्टे के बितर पकड़कर आज दिनांक 22 जनवरी को माननीय न्यायालय कोण्डागांव मे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।