खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
श्रध्दांजलि सभा में पहुँचे राजेश्री महन्त जी महाराज, Rajeshri Mahant ji Maharaj reached the memorial meeting

गरियाबंद / माण्डव्य ऋषि आश्रम ग्राम बिजली(फिंगेश्वर) जिला गरियाबंद के सन्त श्री श्यामसुन्दर शरण जी महाराज पिछले दिनों ब्रम्हलीन हो गये जिनके स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आश्रम में किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के कोने कोने से सन्त महात्मा श्री महन्त एवं महामंडलेश्वरगण अपने सहयोगियों सहित उपस्थित होकर श्रध्दांजलि अर्पित किये। इस अवसर पर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ,सन्तश्री रामगोपाल दास जी महाराज, श्री महन्त गोवर्धन शरण जी महाराज,सन्त श्री रामसेवक शरण जी महाराज, सन्त श्री चन्द्रभूषण दास जी महाराज के साथ क्षेत्रीय विधायक श्री अमितेष शुक्ल जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।