खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लिंगेश्वर महादेव की नगरी नवागढ़ के कहरापारा में आयोजित भव्य नागलीला, Grand Naglila held at Kaharapara in Nawagarh city of Lingeshwar Mahadev

जांजगीर-चांपा /  ’’जिस प्रकार तिनका का अपना कोई महत्व नहीे होता परंतु तिनका तिनका को मिलाकर रस्सा  बनाया जा सकता है। उसी प्रकार सामाज यदि संगठित हो तो जरूरतमंदो का मदद करने मे समाज सक्षम हो जाता है’’ । उक्त बातें लिंगेश्वर महादेव की नगरी नवागढ़ के कहरापारा में आयोजित भव्य नागलीला एवं डांस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर के मुख्य अतिथि युकां नेता प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होंने आगे कहा कि नवागढ़ की धरती को भगवान लिंगेश्वर महादेव का आशिर्वाद प्राप्त है। हमे सुख-दुख में सम्मिलित होते हुए समाज के बेहतरी के लिए कार्य करना है। कार्यक्रम का नवागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष भूवनेश्वर केशरवानी, नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष शत्रुहनदास महंत एवं बद्री केशरवानी ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी परमेश्वर सिंह राठौर, पार्षदगण अनिल गोड़, निरंजन कोसले, डाॅ. वाजिद खान, सनत आदित्य, श्रीमती सुशीला तेरस साहू, श्रीमती प्रीति संतोष कर्ष, श्रीमती सुशीला हेतराम कश्यप, आनंद कश्यप, झामलाल कश्यप,  श्रीमती सावित्री मिलन कश्यप, श्रीमती सीमा मनी दिवाकर, ईतवारी खुंटे, डालेश्वर साहू, दिलीप केशरवानी, संतोष साहू, श्रीमती संगीता यादव, रामनिवास पाण्डेय, अब्दुल वहाब, शाहरूख खान, संतोष, विनोद, राजेन्द्र, खोलबहरा जलतारे, होरिल जलतारे, गणेश जलतारे, अयोध्या जलतारे, राकृपाल आदित्य, सनत जलतारे, अश्वनी जलतारे, रामप्रीत, खीखराम, महेश, रामधन, संतोष तिवारी, बुधराम, ऋषि, राजकुमार, रमेश, संतोष, रामकुमार, लक्ष्मण, छटराम, तोष, ओमप्रकाश, करमलाल, रूपराम चैबे, ओंकार चैबे, कृष्णकुमार चैबे, सत्यनारायण जलतारे, भीखू कटकवार घनश्याम जलतारे, नरेन्द्र कटकवार, राजकुमार जलतारे, कन्हैया, राजू, नरोत्तम, कमल किशोर, राजा, राजेन्द्र, कृष्ण, दामोदर, पवन कश्यप, राकेश कहरा, चन्द्रकांत साहू सहित बड़ी भारी संख्या में कहरा पारा के नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button