जिले में अब तक 300 से अधिक लोगो को लग चुका है कोरोना का वैक्सीन – डाॅ कुंवर
केशकाल में कोरोना टीका एक दिन में 100 में 100 का टारगेट पुरा किया
केशकाल (के शशिधरण)। देश भर में कोरोना रोकथाम के लिए भारत की महाराष्ट्र पुना में निर्मित कोविडशील की 5 एमएल इंजेक्शन 10 लोगों का डोज से मिलने लगा है। यह वैक्सिन पूरे भारत वर्ष में 16 जनवरी 20201 से लोगों में मिलना प्रारंभ हो चुका है प्रथम चरण में यह वैक्सिन कोरोना से दुसरों की जान बचाने ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन एवं आगनबाडी कर्मचारियों को प्राथमिकता में रखा गया है, इस संबंध में डाॅ. कुंवर सीएमओ कोण्डागांव अपने जानकारी में बताया कि जिला कोण्डागांव अंतर्गत जिला अस्पताल कोण्डागांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव एव ंकेशकाल को तीन सेन्टर के तहत कोरोना वैक्सिन उपलब्ध कराया गया है, अभी तक तीनों सेक्टरों में 300 से अधिक लोगों को वैक्सिन का लाभ पहॅुचाया गया है, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां कोरोना वैक्सिन लगने वाले करीब 1400 लोगों का पंजीयन हो चुका है, जिसमें से दिनांक 16/01/2021 को 105 लोगों में से 53 टीका लगा व दिनांक 18/01/2021 को 100 का टारगेट में से 59 लोगों को लगा व तीसरी बार दिनांक 21/01/2021 को 100 टारगेट में पुरा 100 टीका लगने के साथ केशकाल में अब तक कुल 212 लोगों को टीका लगने का जानकारी प्राप्त हुआ हैं।
डाॅ. कुंवर सीएमओ कोण्डागांव ने आगे जानकारी देते बताया कि प्रथम चरण की वैक्सिन लगने वाले पंजीकृत लोगों का टीकारण पूर्ण होने के बाद नगर पंचायत, नगर निगम व पुलिस कर्मचारियों के लिए पंजीयन शुरू होगा तथा पत्रकार ने कोरोना वैक्सिन लगने के बाद लगने वालों केा भविष्य में कोई साइड एक्ट के बारे में डाॅ. कुंवर ने साफ इंकार किया है।