श्री राम सिंधी पंचायत ने मनाया अमर शहीद हेमू कलाणी का बलिदान दिवस, Shri Ram Sindhi Panchayat celebrated the sacrifice day of Amar Shaheed Hemu Kalani

भिलाई / अमर शहीद हेमू कलाणी का 79 वां बलिदान दिवस वैशाली नगर में मनाया गया ! श्री राम सिंधी पंचायत द्वारा शहीद हेमू कालानी चौक में यह गरिमामय आयोजन किया गया! जहां प्रबुद्धजनों द्वारा शहीद हेमू कलाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात उनकी शहादत को याद किया उल्लेखनीय है किएअक्टूबर 1942 में हेमू कलाणी द्वारा अंग्रेज सेना की एक टुकडी तथा हथियारों से भरी ट्रेन को गिराने के लिए पटरियों की फिशप्लेट से नट बोल्ट खोलने हुए पकडे जाने पर फांसी की सजा पाकर शहीद हुए थे ! इस दौरान हेमू कलाणी ने अपने सब दोस्तो को भगा दिया किन्तु खुद पकडे जाने के बावजूद उनका नाम नहीं बताया ! जिसकी सजा उन्हें 21 जनवरी 1943 को अपने बलिदान से चुकानी पडी ! शहीद हेमू कलाणी के बलिदान दिवस के मौके पर लगाए गए देशभक्ति के नारे और शहीद की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा आकर्षण का केंद्र बने रहे ! कार्यक्रम के अंत में सामूहिक राष्ट्रगीत गाकर शहीद हेमू कलाणी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ! इस दौरान उपस्थित श्रीराम सिंधी पंचायत के अध्यक्ष भीमसेन सेतपाल, दयाराम बत्रा, हेमनदास नागदेव, पवन केसवानी, मोतीलाल खूबचंदानी,कन्हैया लाल बत्रा, लक्ष्मण दास बख्तयानी, सोनू आयलयानी, मंगतराम धनकानी,जनेश जय जयसिंग आदि प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस देशभक्तिपूर्ण गरिमामय आयोजन में अपनी सहभागिता प्रदान की ।