खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

घर-घर पहुंचा पानी, स्वच्छता में मारी बाजी, खेल-शिक्षा और मिला कई सौगात, Water reached from house to house, cleanliness took place, sports education and many gifts were received

5 साल में बदली भिलाई की तस्वीर,महापौर देवेंद्र यादव के कार्यकाल हुए पूरे
जनभावना के अनुरुप हुए विकास कार्य
भिलाई / नगर निगम भिलाई के महापौर देवेंद्र यादव के पांच साल पूरे हो गए हैं। इन पांच सालों में महापौर देवेंद्र यादव ने भिलाईवासियों से किए अपने वादे को पूरा किया। जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे। हर वार्ड में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण के लिए कई बड़े काम कर भिलाई के इतिहास में विकास की एक नई गाथा लिखने में सफलता प्राप्त किए हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्की यह शहर में हुए विभिन्न विकास कार्य खुद अपने विकास की कहानी बता रहे हैं। शहर की जनता के फिटबैग और निगम प्रशासन से मिले विकास कार्यों के दस्तावेजों में जानकारी प्राप्त हुए है।  महापौर देवेंद्र यादव के महापौर बनने के बाद भिलाई में कई ऐसे विकास कार्य भी हुए है, जिस पर पिछले महापौर व विधायकों ने कभी सोंचा भी नहीं था। लेकिन महापौर देवेंद्र यादव ने अपने सोंच और कर्मठता से उन कामों को पूरा कर दिखाया है। आइए हम आप को बताते हैं वे कौन से विकास कार्य हैं। जनता और नेताओं के बीच की दूरी को खत्म करने का प्रयास किया है। एक बेहतर संवाद महापौर के रूप में भिलाई की जनता से बनाने का प्रयास किया है। शहर के विकास के लिए जो भी कार्य कर पाया हूं वह शहर के हर नागरिक के आर्शीवादए सहयोग और भरोसे के कारण कर पाया हूं। आने वाले समय में नगर पालिक निगम का महापौर नहीं रहूंगा लेकिन आपके बीच में इसी सक्रियता के साथ भिलाई के हित में कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद कर आपके बीच में काम करता रहूंगा। महापौर का नल कनेक्शन योजना पहले गरीब लोग नल कनेक्शन नहीं ले पाते थे। क्योंकि उन्हें 6 हजार से 6 हजार 500 रुपए कनेक्शन फीस एक साथ जमा करना पड़ता था। जो गरीबों के लिए बड़ी बात थी। लेकिन महापौर देवेंद्र यादव ने नई योजना शुरू की और मात्र 100 रूपए की किश्त में नया नल कनेक्शन लगाने की योजना शुरू की। इस योजना के शुरू करने के बाद से अब तक 50 हजार घरों में नया कनेक्शन लगया जा चुका है और अभी 4 से 5 हजार घरों में कनेक्शन देने का काम चल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 11 वें नंबर पर हमारा भिलाई स्वच्छ भारत मिशन में भी महापौर देवेंद्र यादव की दूरदर्शिता और बेहतर प्लानिंग ने शहर को एक नए मुकाम में पहुंचाया। पूरे देश के 4 हजार से अधिक शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण हुआ है। जिसमें हमारा भिलाई महापौर देवेंद्र यादव के प्रतिनिधित्व में तेजी से आगे बढ़ता गया और महापौर ने अपने प्रयासों से शहर को 11 वें नंबर पर ले आए। इसके लिए केंद्र सरकार ने शहर को एवार्ड भी दिया। तीन वर्षो से नगर निगम भिलाई को राष्ट्रिय पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ। इंग्लिश मिडियम स्कूल भिलाई के महापौर पूरे प्रदेश के पहले महापौर हैं, जिन्होंन सरकारी इंग्लिश मिडियम स्कूल खोलने का सपना देखा। ताकि शहर के वे गरीब परिवार जो अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ा सकते। उनके बच्चों को भी प्राइवेट स्कूल की तरह बेहतर शिक्षा -दीक्षा और सुविधा मिलने। इस सपने को साकार करने बीजेपी के प्रदेश सरकार कार्यकाल में जी तोड़ मेहनत की और अंतत: उन्हें सफलता मिली। उनके इस प्रोजेक्ट को बीजेपी के पूर्व सरकार ने भी सराहा और भिलाई सबसे पहला सरकारी इंग्लिश मिडियम स्कूल खुर्सीपार और भिलाई सेक्टर 6 में खोला गया है। स्मार्ट स्कूल योजन महापौर देवेंद्र यादव ने शहर में निगम क्षेत्र में संचालित स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने का प्रयास किया। 127 शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों मूलभूत सुविधाएं बढ़ाई। 27 शास्कीय स्कूलों में डिजिटल क्लास रूम, कंप्यूटर लैब और सीसीटीवी कैमरे, बच्चों बेहतर शोध कर सकें, इसके लिए विज्ञान लैब भी खोले गए। क्लासिफाइड और प्रशिक्षित टीचर्स, फर्निस्ड एवं इको फ्रेंडली क्लास रूम  डिजिटल क्लास रूम, ई.लाइब्रेरी, आधुनिक केमिस्ट्री एवं फिजिक्स लैब, ई क्लास रूम की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। हर घर पानी पहुंचाने का काम करीब 242 करोड़ की लागत से अमृत मिशन फेस 2 का काम पूरा कराया और आज शहर के हर घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। खुर्सीपार, छावनी एरिया में कैमिकल पानी से लोगों को निजात मिला और सभी को शुद्ध पानी मिल रहा है। इसके लिए 12 नई ओवर हेड टंकियों का निर्माण कराया गया। 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट के अलावा नई फिल्टर प्लांट 66 एमएलडी बनाई गई। 41 किमी क्लियर वाटर राइजिंग लाइन बिछाई गई है। टंकियों से वार्डों तक पानी आपूर्ति के लिए 227 किमी पाइप लाइन बिछाई गई है।
बेस्ट सेल्फ -सस्टेनेबल सिटी अवार्ड महापौर देवेंद्र यादव के प्रयासों से 2020 में भिलाई शहर को  बेस्ट सेल्फ . सस्टेनेबल सिटी अवार्ड भी मिला है। निगम को खुले में शौच मुक्त के मामले में भिलाई को ओडीएफ  डबल प्लस का सम्मान मिला। शहर में 166 सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय बनाएं गए। 2 आधुनिक शौचालय का निर्माण और 17929 निजी शौचालय का निर्माण भी महापौर देवेंद्र यादव के कार्यकाल में पूरा हुआ है। जो अपने आप में एक नया रिकार्ड है। भिलाई के पटरीपार क्षेत्र को बनाया खेलगढ़ युवा महापौर देवेंद्र यादव खेल प्रेमी है और खुद भी खिलाड़ी है। इसलिए खेल प्रेमियों की भावनाओं को अच्छे से समझते है। जब उन्होंने देखा कि खुर्सीपार, छावनी, सुपेला सहित पटरीपार इलाके में रहने वाले बच्चे और युवाओं में भी खेल प्रेम की भावना है। गजब का टैलेंट है। तब महापौर श्री यादव ने सभी खिलाडिय़ों के टैलेंट को तराशने और उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास किया। इसके लिए उन्हे बेहतर सुविधा और खेल शिक्षा देेने का प्रयास किया। इसके लिए 1करोड़ 37 लाख की लागत से डॉ वासुदेव चंद्राकर क्रिकेट स्टेडियम निर्माण कराया। डेढ़ करोड़ की लागत से खुर्सीपार क्रिकेट स्टेडियम में खेल एकेडमी शुरू की जा रही है। 1.5 करोड़ सेक्टर 2 फुटबॉल ग्राउंड, खुर्सीपार में 3 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम। डेढ़ करोड़ की लागत से श्रीराम चौक क्रिकेट स्टेडियम खुर्सीपार में बनाया गया। आप सबके प्यार और दुलार से सेवा महापौर देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में निरंतर हर रोज, हर घंटे मिनी भारत भिलाई के विकास के लिए और सर्व समाज के हित के लिए पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से कार्य किया है। मेरे जीवन और कांग्रेस पार्टी के महापौर के रूप में पांच साल के कार्यकाल का हर एक दिन की उपयोगिता सुनिश्चित हो और हर घंटे जनता के लिए कुछ न कुछ कर सकुं। इसी भावना के साथ भिलाई की भलाई के लिए काम किया है। निश्चित रूप से राजनीति में कोई भी पद हमेशा के लिए नहीं होता। इस बात का ध्यान रखकर कार्य किया है कि मुझे जो अवसर मिला है। समय के साथ यह अवसर किसी और को मिलेगा। निश्चित रूप से इस अवसर पर मेरी जो जिम्मेदारी है कि मैं शहर के विकास के लिए ऐसा कार्य किया। रके जाऊं कि जो आने वाले दशकों तक जनता के काम आए और साथ ही भिलाई के युवाओं के मन में स्वच्छ राजनीति के विचार हमेशा के लिए अलख जलती रहे। इन्ही भावनाओं के साथ निरंतर कार्य किया है ।

Related Articles

Back to top button