छत्तीसगढ़
बर्ड फ्लू संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में रेपिड रिस्पंास टीम गठित
बर्ड फ्लू संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में रेपिड रिस्पंास टीम गठित
नारायणपुर 21 जनवरी 2021-संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं छत्तीसगढ़ और कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर बर्ड फ्लू संक्रमण फैलने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए जिले में इसकी रोकथाम हेतु रेपिड रिस्पंास टीम (आर आर टी) गठित की गई है। रेपिड रिस्पंास टीम में पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. दीपेश रावटे (फोन नं-94255-88106) को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही डॉ. जागृति कृषान (फोन नं-9407947569), श्री एस.आर. मरकाम (फोन नं-9424287476), श्री एम.एल.पात्र (फोन नं-9406229878), सुश्री रीमा नंदी (फोन नं-9406414024) को सदस्य बनाया गया है।