छत्तीसगढ़

जिला पुलिस जांजगीर चाम्पा एवं विधिक सेवा प्राधिकरण

 

जिला पुलिस जांजगीर चाम्पा एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज दिनाँक 21 जनवरी 2021 को जिला पुलिस कार्यालय जांजगीर चांपा के सभाकक्ष में श्री रतन लाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर रेंज तथा उदय लक्ष्मी सिंह परमार माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर के मुख्य आतिथ्य में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के संबध कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती पारूल माथुर (भापुसे) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा द्वारा किया गया कार्यशाला में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की विवेचना संबंधी बारीकियों की विस्तृत जानकारी देते हुये वर्तमान में हो रहे प्रकिया के आवश्यक सुधार लाने संबध में चर्चा की गई। कार्यशाला में जिले के अतिरक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेव रापुसे., समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) समस्त थाना/चौकी प्रभारी जांजगीर चाम्पा एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री गजेंद्र जायसवाल,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती नम्रता पटेल सदस्यगण,हेल्प एंड हेल्प्स समिति जांजगीर सुशील बाल गृह सोंठी चाइल्ड लाइन जांजगीर से सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button