महेश का 22 को पंडरिया छेत्र में सघन दौरा कुंडा

महेश का 22 को पंडरिया छेत्र में सघन दौरा कुंडा पंडरिया- छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी का 22 को पंडरिया छेत्र में सघन दौरा कार्यक्रम है इस दरमियान वे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मलित होने के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों से भेंट- मुलाकात कर चर्चा करेंगे।तत्सम्बन्ध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य के निज सहायक अमित पड़वार ने बताया कि छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य अपने निर्धारित दौरा के अनुसार 22 जनवरी शुक्रवार को 12 बजे पेंड्री खुर्द पहुँचकर नवधा रामायण में सम्मलित होंगे । पेंड्री खुर्द से 12.30 पर प्रस्थान कर 1.15 बजे पौनी पहुचेंगे जहा वरिष्ठ कांग्रेसी विष्णु साहू से मिलेंगे। निज सहायक ने आगे बताया कि महेश चन्द्रवँशी 2 बजे पौनी से प्रस्थान कर 2.15 बजे दामापुर पहुचेंगे । दामापुर में वे जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेट- मुलाकात करेंगे।पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य 3 बजे दामापुर से प्रस्थान कर 3.15 बजे खैरझिटी पहुचेंगे । खैरझिटी में राउत नाच एवं मातर महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर महेश चन्द्रवँशी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य 5 बजे खैरझिटी से प्रस्थान कर 5.45 बजे अपने गृहग्राम लोहझरी पहुचेंगे।