टेक-बी के द्वारा टिचर ट्रेनिंग प्रोग्राम का किया गया आयोजन, Teacher training program organized by Tech-B

दुर्ग / 21 जनवरी 2021/ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर में छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय विद्यालय के शिक्षकों का ‘‘ट्रायोड सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड’’ (टेक बी) के द्वारा एटीएल टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर के प्राचार्या श्रीमती संगीता सिंह बघेल ने जानकारी दी कि आज जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल, ए.डी.पी.ओ. श्री अभय जायसवाल तथा सहायक संचालक श्री अमित घोष ट्रेनिंग प्रोग्राम के अवलोकन हेतु उपस्थित थे। इस चार दिवसीय कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, थ्री-डी प्रिंटिंग, एप-डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग और एस्ट्रोलॉजी का अवलोकन किया। विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती संगीता सिंह बघेल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के 20 विद्यालयों के लगभग 30 शिक्षक शामिल हुए । ट्रेनर श्री सुमन तिवारी, श्री मानस देवांगन, श्री खम्मन देवांगन ने शिक्षकों को स्मार्ट डस्टबिन, एलईडी लाइट, दृष्टिबाधित स्मार्ट स्टिक साउंड सेंसर के द्वारा लाइट ऑन-ऑफ करना सिखाया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने कहा कि यहां जो भी जानकारी आप लोगों को प्राप्त हुई है। उसमें नवाचार का समावेश करते हुए उपयोग करें । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती संगीता सिंह बघेल, उप प्राचार्य श्री सुरेश कुमार, एटीएल प्रभारी श्रीमती रितु हाण्डा, श्री अनुनय श्रीवास्तव व्यवस्थापक तथा सभी शिक्षक उपस्थित थे ।