खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गैंग लगाकर रात्रि में किया जा रहा है बाजार क्षेत्रों की सफाई, Cleaning of market areas is being done at night by planting gangs

दुर्ग / महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शहर स्वच्छता अभियान के तहत् शहर के मुख्य बाजार में गैंग लगाकर रात्रि में वृहद स्तर पर सफाई करायी जा रही है। रात्रि में ही टाटा एस और आटो कचरा गाड़ी से एकत्र कचरों को उठाकर साफ-सफाई की जा रही है ।  उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू हो गया है इसे देखते हुये महापौर एवं आयुक्त के मार्गदर्शन में शहर में व्यापक स्तर पर सफाई कर कचरा उठाया जा रहा है । इससे शहर वासियों को सुबह से बाजार क्षेत्र साफ-सुथरा मिलता है। निगम की कचरा गाड़ी रात्रि 9.00 बजे से बाजार क्षेत्र में स्थित बड़े काम्पलेक्स, होटलों, तथा एकत्र कचरों को उठाना प्रारंभ कर देता है । इसके अलावा मेनपावर लगाकर बाजार क्षेत्र के प्रत्येक गली, सड़क और नालियों से कचरा निकालकर सफाई की जा रही है । निगम का स्वास्थ्य अमला सब्जी बाजार के अंदर, बाहर, इंदिरा मार्केट क्षेत्र, काली मदिर मार्ग मान होटल एरिया, पन्ना स्वीट्स हटरी बाजार एरिया, अग्रवाल मिष्ठान भंडार क्षेत्र, पाटनी लाईन, गुजराती साड़ी लाईन, वार्ड 32 दुर्गा मंदिर एरिया, कांति लाल ज्वेलर्स लाईन, गंाधी चैक क्षेत्र, कुंआ चैक से मिश्रा दवाखाना तक सहित अन्य जगहों की निरंतर सफाई की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button