श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई कोर ग्रुप की बैठक, Shriram Janmotsav Samiti Bhilai Core Group Meeting

भिलाईं / श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई कोर ग्रुप की आवश्यक बैठक सेक्टर 9 में आहुत की गई। बैठक में अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए निधि संग्रह कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। यह निर्णय लिया गया कि समिति इस नेक अभियान में अपनी सहभागिता देगी। जिसमें समिति के प्रत्येक कार्यकर्ता शामिल होंगे। समिति के प्रदेश महामंत्री बुद्धन सिंह ठाकुर ने बताया कि विश्व हिन्दु परिषद् द्वारा इस पुण्य कार्य के लिए देशभर में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें श्रीराम जन्मोत्सव समिति भी सहभागी बनेगी और निधि संग्रह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए पुण्य अवसर है। समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया कि समिति द्वारा इस अभियान में सहभागी बनने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही इससे संबंधित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर इसकी शुरूआत की जाएगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रमेश माने, जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू, विष्णु पाठक एवं भागचंद जैन उपस्थित थे ।