खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सड़क सुरक्षा माह के तृतीय दिन किये गये यातायात जागरूकता कार्यक्रम, Traffic awareness program conducted on the third day of road safety month

भिलाई / सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन बुधवार को यातायात प्रदर्शनी स्थल गुरूद्वारा तिराहा में आने वाले आम नागरिकों को आरक्षक हरीश नायक के द्वारा यातायात प्रदर्शनी स्थल में लगे मॉडलो को बताया कि सडक हम किन गलतियों के वजह से सडक दुर्घटना के शिकार होते है जिसकी विस्तृत जानकारी दी गई तथा हमें वाहन पार्क कहा करना है कहां नहीं, गलत स्थल पर वाहन पार्क करने से क्या नुकसान होता है इस संबंध में भी जानकारी दी गई। इसी प्रकार अंजोर रथ एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्राम चिखली, करंजा भिलाई एवं जेवरा सिरसा में लगने वाले सप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने तथा यातायात नियम पालन न करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया ग्रामीण क्षेत्र में नुक्कड नाटक के माध्यम से हमारी किन किन छोटी गलतियों वजह से हम किसी सडक दुर्घटना के शिकार होते जिसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई। तथा शहरी क्षेत्र में यातायात जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु चार ई-रिक्शा में लगे पोस्टर, लाउड स्पीकर के माध्यम से दुर्ग क्षेत्र, सेक्टर एरिया, वैशाली नगर तथा भिलाई 03 चरोदा के आबादी क्षेत्रों में जाकर यातायात जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा यातायात के सभी जोन में टेन्ट लगाकर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 495 वाहन चालकों से भविष्य में यातायात के सभी नियमों पालन करने हेतु संकल्प पत्र भराया जा रहा है तथा इनके वाहनों में चेतावनी पत्र चिपकाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button