खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य नेत्र बैंक की मांग को लेकर मिले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, Home Minister Tamradhwaj Sahu meets Navdrishti Foundation members for the demand of eye bank

दुर्ग /  नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने आज छत्तीगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर नेत्रबैंक की मांग दुहराई व हो रही दिक्क्तों से अवगत करवाया।  गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने तत्काल दुर्ग जिला सीएम्एचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर से फोन पर विस्तृत जानकारी ली  एवं नेत्रबैंक का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात शाम नवदृष्टि फाउंडेशन का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम्एचओ ऑफिस पहुंचा व वहां सीएम्एचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर,सिविल सर्जन डॉ पुनीत बालकिशोर व नेत्र प्रभारी डॉ संगीता भाटिया से विस्तृत चर्चा कर नेत्रबैंक पर जनलकारी ली, जिस पर सीएम्एचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर,सिविल सर्जन डॉ पुनीत बालकिशोर ने जानकारी दी नेत्र बैंक की लागत बढ़ गयी है व पूर्व में आबंटित राशि से नेत्रबैंक का निर्माण संभव नहीं है अत: कर्निओप्लास्टी डॉक्टर व अन्य स्टाफ की आवयश्कता एवं अन्य जरूरी जरूरतों पर विस्तृत रिपोर्ट बना एक सप्ताह के भीतर नवदृष्टि फाउंडेशन व गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू को सौंपने के निर्देश डॉ संगीता भाटिया को दिए, इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हमारे शहर के युवा नेक कार्य के लिए आये हैं अत: यदि बजट में अन्य राशि की जरुरत होगी तो वह शासन से स्वीकृत करवाने का प्रयास करेंगे। नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,सत्येंद्र राजपूत,डिस्क बंसल ने श्री आर एन वर्मा व गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू का आभार वयक्त किया व कहा आशा है जल्द ही क्षेत्र के लोगों को नेत्रबैंक की सुविधा मिलेगी। राजपूत,गोपी रंजन दास,पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा,किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी,विवेक साहू , शैलेश कारिया, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने कहा जब तक नेत्रबैंक  बन नहीं जाता हमारा प्रयास जारी रहेगा ।

Related Articles

Back to top button