खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डामर सड़क मरम्मत कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण, Mahapour or inspects asphalt road repair work

शहर के प्रमुख सड़कों का किया जावेगा संधारण-महापौर
दुर्ग / दुर्ग शहर के प्रमुख सड़कों का संधारण कार्य नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा प्रारंभ किया गया है। इसके तहत् आमदी मंदिर वार्ड 24 से डामर सड़क मरम्मत कार्य की शुरुआत की गई है। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आमदी वार्ड पहुॅचकर कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा डामर सड़क का मरम्मत पूरी चैड़ाई के साथ करें, जगह-जगह गड्डों में डामर भरकर पेंच वर्क अच्छे से करें, उबड़-खाबड़ न हो इसका ध्यान अवश्य रखें । इस दौरान एमआईसी प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, वार्ड पार्षद नरेश तेजवानी, प्रभारी सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानी, तथा वार्ड के नागरिक उपस्थित थे ।  उल्लेखनीय है कि महापौर श्री बाकलीवाल द्वारा शहर के मुख्य डामरीकृत सड़कों का संधारण कार्य करने निर्देशित किया गया है। जिसके तहत् लगभग 18 लाख की लागत से आमदी मंदिर वार्ड में जैन मंदिर एरिया, चंडी मंदिर रोड, शिवाजी नगर, दीपक नगर मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गो का संधारण की कार्य योजना बनायी गयी है। जिसकी शुरुआत आज आमदी मंदिर वार्ड से किया गया। महापौर श्री बाकलीवाल द्वारा वार्ड पार्षद व अधिकारी के साथ कार्य का निरीक्षण कर अवश्य निर्देश दिये गये ।

Related Articles

Back to top button