खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रदेश की कांग्रेस सरकार दो साल में विफलता के सारे कीर्तिमान कर चुकी है हासिल-निलू शर्मा, Congress government of the state has achieved all the records of failure in two years – Nilu Sharma

दुर्ग  / आगामी 22 जनवरी को जिला मुख्यालय में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के साथ की गई वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा जंगी प्रदर्शन एवं हल्ला बोल कार्यक्रम करने जा रही है। उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा प्रेस वार्ता में दी। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी जिला अध्यक्ष डॉ शिवकुमार तमेर पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन भाजपा सह मीडिया प्रभारी राजा महोबिया उपस्थित रहे इस दौरान उन्होनें कहा कि  2 साल में विफलता के सारे कीर्तिमान हासिल कर चुकी छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार किसान विरोधी है, यह प्रदेश के किसानों के साथ लगातार अन्याय कर रही है, हालात इतने खराब है कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस के अध्यक्ष के क्षेत्र में भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं कांग्रेस सरकार के द्वारा लगातार वादाखिलाफी और विश्वासघात का नया रिकॉर्ड बनाते जा रही है प्रदेश भाजपा लगातार सड़क से सदन तक किसानों के मामले को उठाती रही है पार्टी ने तथा आंदोलनों धरना प्रदर्शन समेत तमाम लोकतांत्रिक उपायों का सहारा लेकर किसानों की समस्याओं पर भूपेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश करती रही है लेकिन सत्ता के अहंकार में मदमस्त कांग्रेस की सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं इसी महीने 13 जनवरी को भाजपा ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में काफी बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया इस अभियान में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं की सहभागिता उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में लाखों कार्यकर्ता किसानों ने प्रदेश भर में शासन को जगाने का काम किया फिर भी कांग्रेस सरकार किसानों की समस्या से मुंह मोड़ रही ऐसा लगा ही नहीं कि सरकार को अन्य दाताओं के संकट से कोई सरोकार है आज भी किसानों की सारी समस्या ना केवल जस की तस है बल्कि और अधिक विकराल स्वरूप होती जा रही है किसानों का धैर्य अब छूटता जा रहा है त्रासदी यह है कि किसान शासकीय ऊपर से उपजी निराशा में आत्महत्या तक कर रहे हैं पर भाजपा ने इस बार सभी जिलों में कलेक्ट्रेट का घेराव करने का निर्णय लिया है प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित इस अभियान में प्रदेश भाजपा के समग्र शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति रहेगी इसके अलावा राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी जी और बिलासपुर में शह प्रभारी नितिन नवीन की भी महत्वपूर्ण उपस्थिति होगी  श्री शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा इस अभियान के द्वारा पुन: यह मांग करती है कि बारदाना के बहाने घोटाले बंद करो सबसे बड़ा घोटाला यह सरकार बारदाना के नाम पर कर रही है सच तो यह है कि बारदाना की कमी का बहाना बनाकर या सरकार धान खरीदी से बचना चाहती है इसलिए भूपेश सरकार ने बार दाने के कृत्रिम संकट पैदा किया है। विधानसभा में जवाब देते हुए सरकार ने कहा था कि प्रदेश में इस सीजन में कुल चार लाख 95 हजार गठान प्रति गठान 500 बारदाना की जरूरत होती है जिसमें 365000 बारदाना उपलब्ध है और 1 लाख 30000 बार दाने की जरूरत होगी समय रहते कांग्रेस सरकार ने बारदाना के लिए कुछ भी नहीं किया आज हालात यह है कि किसान खुद से 30 से 40 रूपये में बारदाना खरीदने को मजबूर है। नीलू शर्मा ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि इन सभी मांगों को लेकर इस बार भारतीय जनता पार्टी 22 जनवरी को अब सभी जिला मुख्यालय पर जंगी प्रदर्शन करेगी और हम अन्नदाता के साथ किए जा रहे कांग्रेसी अन्याय को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

Related Articles

Back to top button