खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुख्यमंत्री की घोषणा से होने वाले कार्यो पर गृहमंत्री ने की चर्चा, Home Minister discusses the work to be done with the announcement of Chief Minister

गृहमंत्री ने नए निगम कार्यालय का किया निरीक्षण कहा नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुने
भिलाई / नगर पालिक निगम रिसाली के नए (अस्थाई) कार्यालय भवन का शुभारंभ होने के बाद गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू बुधवार को कार्यालय पहुंचे और निरीक्षण किए। इस दौरान मंत्री ने निगम के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा से होने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि कार्यालय व भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नवगठित रिसाली क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर कार्यो को पूर्ण कराने का आश्वासन देते हुए 2 करोड़ 50 लाख रूपए स्वीकृत किया है। गृहमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पहले क्षेत्र का सर्वे करे और समस्याओं को  सूचीबद्ध करे। कौन-कौन से कार्य आवश्यक है उसे प्राथमिकता के आधार पर चयन कर प्रस्ताव तैयार करे। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत बजट आबंटन के लिए फाईल शीघ्रता से आगे बढ़ाने निर्देश दिए। गृहमंत्री के बैठक में निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे, नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता आर. के. साहू, सहा. अभियंता बी. के. सिंह, लेखा अधिकारी देवव्रत देवांगन आदि उपस्थित थे। उद्धयान व तालाबों को करे चिन्हित तालाब व उद्धयान सौंदर्यीकरण के लिए गृहमंत्री ने कहा कि वे ऐसे तालाब व उद्धयान का चयन करे जहां कार्य हुआ ही नहीं है। मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई इस राशि को व्यय करने के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करे। नागरिकों की समस्या पहली प्राथमिकता बैठक में गृहमंत्री ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय को जल्द व्यवस्थित करे और निगम कार्यालय पहुंचे नागरिकों की समस्याओं को प्रमुखता से सुने। शिकायत पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करे। एल्डरमेन से की मुलाकात निगम के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एल्डरमेन संगीता सिंह, तरूण बंजारे, फकीर राम ठाकुर, विलासराव बोरकर, प्रेमचंद साहू, अनुप डे, डोमार देशमुख, कीर्तिलता वर्मा से बातचीत की। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव देने और नागरिकों के सत्त संपर्क में रहने के निर्देश दिए ।

Related Articles

Back to top button