छत्तीसगढ़
नगर पंचायत मारो के वार्डों का आरक्षण
समाचार
नगर पंचायत मारो के वार्डों का आरक्षण
देव यादव
बेमेतरा 20 जनवरी 2021-कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे बेमेतरा जिले के नगर पंचायत-मारो के वार्डों के आरक्षण के कार्यवाही संपादित की इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा श्री होरी सिंह ठाकुर, सीएमओ मारो श्री कोमल सिंह सहित मारो के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395