छत्तीसगढ़

पूवर्ती के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, थाना बासागुड़ा क्षेत्र का मामला

 

पूवर्ती के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, थाना बासागुड़ा क्षेत्र का मामला*
*▪️मुठभेड़ में 01 माओवादी ढेर, मौके से 01 नग 12 बोर, पीट्ठू, माओवादी वर्दी, साहित्य, बैटरी, बिजली का तार, आईईडी एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद*
*मुठभेड़ में कई अन्य माओवादियों के मारे जाने/घायल होने की संभावना*
*▪️मुठभेड़ में 02 जवान घायल, घायल जवान का नाम सहायक आरक्षक जुगेश्वर पैकरा, एवं गागैया माड़वी, दोनो जवान डीआरजी में है पदस्थ*
*▪️घायल जवाना को बेहतर उपचार हेतु एयर लिफ्ट कर जगदलपुर भेजा गया*
*▪️जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ, केरिपु एवं कोबरा की संयुक्त कार्यवाही*

जिले में चलाये जा रहे माओवादी अभियान के तहत् दिनांक 18.01.2021 को तर्रेम एवं बासागुड़ा से जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 204 एवं केरिपु 168 का संयुक्त बल माओवादी विरोधी अभियान पर पूवर्ती, पेद्दागेलुर, गुण्डम, गगनपल्ली की ओर रवाना हुये थे ।
अभियान के दौरान दिनांक 19.01.2021 को पूवर्ती के जंगलों में माओवादियों के साथ हुये मुठभेड़ में 01 माओवादी को मार गिराने में सफलता मिली, मौके से सर्चिंग के दौरान 1 नग 12बोर, पीटठू, माओवादी वर्दी, साहित्य, बैटरी, बिजली का तार, आइईडी, दवाईयां एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई । मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट में 02 जवान घायल हो गये । घायल जवान जुगेश्वर पैकरा को दाहिने घुटने के नीचे एवं सहायक आरक्षक गागैया माड़वी को आंख में चोंटे आई । घायल जवानों को युनिट अस्पताल बासागुड़ा में प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार हेतु एयर लिफ्ट कर बीजापुर से जगदलपुर भेजा गया ।

Related Articles

Back to top button