छत्तीसगढ़

शासन द्वारा पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के मांगो का अनदेखा करने से

 

राजधानी रायपुर में हल्ला बोल

बेरला न्यूज 20 जनवरी बुधवार

सचिव और रोजगार सहायक हड़ताल में 26 वां दिन संयुक्त आंदोलन पूरा हो गए है क्रमिक भूख हड़ताल का 9 वां दिन बीत जाने के बाद भी  छत्तीसगढ़ शासन ने  सचिव  व  रोजगार सहायकों के मांगो पर अनदेखा किया जा रहा है

बेमेतरा जिला के बेरला ब्लाक धरना स्थल में आंदोलनरत  सचिव आ रोजगार सहायक

खूब नारे बाजी किया गया सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्री कमलेश्वर देशलहरे ने जानकारी दिया 21 जनवरी से 24 जनवरी धरना स्थल बूढ़ा तालाब रायपुर में शामिल होकर हल्ला बोलेगे 25 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धरना स्थल बूढ़ा तालाब में ध्वजा फहराएंगे

26 जनवरी  तक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सचिव और रोजगार सहायक के मांग पूरा नही किया गया  तो 27 जनवरी छत्तीसगढ़ के लिए काल

दिन होगा  ।

इस दिन 25 से 30 सचिव व रोजगार सहायक मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करेगे जिसकी सूचना माननीय मुख्यमंत्री छ.ग.  शासन प्रसाशन को पत्र लिखकर सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से  दिया  गया है बेरला धरना  स्थल बेरला  क्रमिक भूख  हड़ताल  में शामिल सचिव और रोजगार सहायक  बहल साहू, विवेक साहू श्यामलाल साहू, कुम्भकरण साहू,ढालेंद्र पटेल ,सतरूपा मरकर ,सीमारानी, अर्चना ,सुनील टिकरिहा सभी सचिव और रोजगार सहायक के साथ मनरेगा कर्मचारी महासंघ बेरला के समस्त कर्मचारी धरना में उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button