एंजेल वैली स्कूल में किया गया पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन, Five Kundya Yagya organized at Angel Valley School
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया
भिलाई / वातावरण को परिष्कृत करने एवं परिवार और बच्चों में यज्ञ के संस्कार को रोपित करने के उद्देश्य से एंजेल वैली स्कूल हुड़को भिलाई ने गायत्री परिवार के माध्यम से पांच कुंडीय यज्ञ का भव्य आयोजन किया। यज्ञ का संचालन गायत्री साधना केंद्र रिसाली की टोलीनायक श्री रामस्वरूप साहू, श्री महेंद्र वर्मा एवं श्री ओरेलाल जी ने किया। यज्ञ के माध्यम से श्री रामस्वरूप साहू ने सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज में स्कूल तो बहुत से संचालित हो रहे है लेकिन अच्छा स्कूल वही है जो बच्चों में शिक्षा के साथ विद्या का भी समन्वय करे। भारतीय संस्कृति और सभ्यता के विकास के साथ अच्छे व्यक्तित्व के विद्यार्थी ही समाज और राष्ट्र की उन्नति में सहायक हो सकते है। उन्होंने स्कूलों में सप्ताह में एक दिन यज्ञ कराये जाने का भी आह्वाहन किया क्योंकि यज्ञ करने से ना केवल बाहरी वातावरण शुद्ध होता है, मंत्रो के उच्चार से हमारे अंदर भी दिव्यता का संचार होता है और व्यक्तित्व परिष्कृत होता है। इस पांच कुंडीय यज्ञ के साथ साईं नेत्रालय द्वारा नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, सुगर एवं नेत्र परीक्षण का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सभी अभिभावकों सहित प्रबंधक समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।