खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मंत्री डहरिया ने कुरैशी द्वारा व्हाट्सप्प पर की गई शिकायत पर की कार्यवाही, Minister Dahria took action on the complaint made by Qureshi on Whatsapp

भिलाई / छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने जानकारी दिया है कि कैम्प नं0- 2 फल मण्डी के पास सन् 1997 में साडा के कार्यकाल में अनुसूचित जाति के अधिकांश रिक्शा चालकों ने मांग किया था कि खुलेआम आसमान के नीचे पानी, बरसात, ठण्ड, गर्मी में रिक्शा खडा करना पडता है रिक्शा स्टैण्ड बनाया जाये। जिसका नाम स्वयं रिक्शा चालकों ने स्वर्गीय श्री चंदुलाल चंद्राकर रिक्शा स्टैण्ड रखा था   कुरैशी ने बताया कि कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा धीरे-धीरे रिक्शा स्टैण्ड के दीवाल को तोडने लगे थे और अवैध तरीके से छोटा सा मकान भी बना लिए थे जिसकी शिकायत नगर पालिक निगम भिलाई में कई बार रिक्शा चालको ने किया था लेकिन शिकायतों का कोई असर नहीं हुआ असमाजिक तत्वों का इतना मनोबल बढ गया कि पूरा रिक्शा स्टंैड को बराबर कर स्वर्गीय चन्दुलाल चन्द्राकर जी के बोर्ड को फेंक कर पिछले दो महीने पहले चार दुकान अवैध तरीके से बनाना चालू कर दिया थे जिसकी शिकायत नगर निगम भिलाई ने कई बार किये जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं कि गई थी जिसके कारण व्हाटसप्प से नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ0 श्री शिव कुमार डहरिया जी से किया गया था व्हाटसप्प की शिकायत के आधार पर नगर निगम भिलाई के आयुक्त को तत्काल निर्देश देकर अवैध निर्मित चारों दुकान को मंत्री महोदय ने तोडवा दिया था और स्व0 चंदूलाल चंद्राकर जी का बोर्ड तत्काल लगवाया गया डिस्मैन्टल किये गये रिक्शा स्टैण्ड का आज पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी, नगर निगम के महापौर विधायक श्री देवेन्द्र यादव और शहर जिला कांग्रेस कि अध्यक्ष श्रीमति तुलसी साहू पूर्व महापौर सुश्री नीता लोधी जी ने पुन: रिक्शा स्टैण्ड बनाने भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष रामाविश्वकर्मा बैजनाथ साहू, समयलाल साहू, बैजनाथ शुक्ला रिक्शा स्टैण्ड कार्यकर्ता रवि मारकंडे, तुलसी साहू, बिसाहू राम, प्रदीप, शेखर, विजय देशलहरे, गुडडू कोसले,राजा साहू, अशोक मारकन्डे, शत्रुहन बंजारे, दिपक टंडन, अब्दुल ताहिर, ज्ञानसिंह, मोरिक सिंग, अरशद, लखी नरायण सोनी, मृत्युजंय भगत, देवेन्द्र बघेल, सज्जन प्रसाद, श्याम नागवंशी, नईम बेग,महेन्द्र खोब्रागडे,उपस्थित रहें ।

Related Articles

Back to top button