आतंकी हमले में शहीद CRPF जवान दीपचंद वर्मा को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई | sikar – News in Hindi


शहीद दीपचंद वर्मा की पार्थिव देह को सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल ने कंधा दिया
शहीद दीपचंद वर्मा (Deepchand Verma) को नम आंखों से अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े. शहीद का शव जैसे ही दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए रींगस कस्बे पहुंचा, शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा, रैली के रूप में लोग देशभक्ति के नारे लगाने लगे.

पुलिस और CRPF ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया
शहीद के नाम पर खुलेगा स्कूल, लगेगी मूर्ति
शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से शहीद के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर शहीद दीपचंद वर्मा के बच्चों की पढ़ाई का इन्तजाम करने समेत अन्य हर संभव मदद की जाएगी. शहीद के नाम पर स्कूल का नामकरण करने की घोषणा भी डोटासरा ने की वहीं विधायक महादेव सिंह खंडेला ने कहा कि शहीद की मूर्ति उनके विधायक कोष के माध्यम से लगाई जाएगी. सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले पैकेज को लेकर जो भी जरूरत होगी उसे जल्द पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता है.ये भी पढ़ें- भारतीय इलाकों को अपने नक्शे में शामिल करने के बाद नेपाल बॉर्डर पर तेजी से बढ़ा रहा है BOP
CRPF के IG ने दिया कंधा
शहीद CRPF के जवान दीपचंद वर्मा की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सीआरपीएफ के तमाम अधिकारी भी पहुंचे. राजस्थान सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल ने बावड़ी गांव पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया. शहीद दीपचंद वर्मा की पार्थिव देह को सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल ने कंधा भी दिया. वायुमार्ग से श्रीनगर से दिल्ली होते हुए सड़कमार्ग से शहीद दीपचंद वर्मा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया था.
First published: July 3, 2020, 12:08 AM IST