खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नगर निगम भिलाई-चरौदा, रिसाली एवं नगर पालिका जामुल के वार्डों का आरक्षण 22-23 जनवरी को, Reservation of wards of Municipal Corporation Bhilai-Charauda, Risali and Municipality Jamul on 22-23 January
दुर्ग / 19 जनवरी 2021/नगर पालिका अधिनियम अंतर्गत नगर पालिका परिषद जामुल के 20 वार्डों का आरक्षण 22 जनवरी को सुबह 11ः00 बजे से किया जाएगा। इसी दिन नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के 40 वार्डों का आरक्षण दोपहर 2ः00 बजे से किया जाएगा। नगर निगम रिसाली के 40 वार्डों का आरक्षण 23 जनवरी को सुबह 11ः00 बजे से किया जाएगा। निर्धारित तिथि को कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी ।