छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय श्री भूपेश बघेल जी के बस्तर प्रवास की तैयारी के लिए ब्लाक तोकापाल में हुई बैठक

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय श्री भूपेश बघेल जी के बस्तर प्रवास की तैयारी के लिए ब्लाक तोकापाल में हुई बैठक*

*सांसद बस्तर मा0 दीपक बैज व चित्रकोट विधायक मा0 राजमन बेंजाम की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई जो कि आगामी 25 जनवरी को बस्तर जिले के ब्लॉक बास्तानार में आयोजित कार्यक्रम जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ मा0 भूपेश बघेल जी के प्रवास हेतु पार्टी प्रमुखों व कार्यकर्ताओं के बीच कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार हुई।*

बैठक तोकापाल ब्लॉक में आयोजित की गई जिसमे ब्लॉक तोकापाल के जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे तोकापाल कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक जिसमे सांसद बस्तर मा0 दीपक बैज जी व चित्रकोट विधायक मा0 राजमन बेंजाम जी के साथ ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य, महासचिव प्रदेश कांग्रेस श्रीमती रुक्मणी कर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बास्तानार चंद्रशेखर ठाकुर,उपाध्यक्ष जगबंधु ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कश्यप,राजेन्द्र बघेल,नरसिंग सोनकर,अभिषेक डेविड,कृष्णा कश्यप,भकचंद, धरमु कश्यप,बुधराम मांझी चमरू,बनमाली,रघु,गोपीनाथ मंधर,सोमारू नाग, ,प्रकाश दास, मोहनीश नाग, विजय नाग,एवं अन्य लोग उपस्थित थे*

Related Articles

Back to top button