संसदीय सचिव माननीय गुरुदयाल बंजारे जी ने विकलांग युवक महेश साहू की आर्तिक स्तिथि को देखते हुए तत्काल 10000 दस हजार रुपये एवम 1इलेक्ट्रॉनिक ट्राइसिकल की अनुशंसा की

संसदीय सचिव माननीय गुरुदयाल बंजारे जी ने विकलांग युवक महेश साहू की आर्तिक स्तिथि को देखते हुए तत्काल 10000 दस हजार रुपये एवम 1इलेक्ट्रॉनिक ट्राइसिकल की अनुशंसा की
नारायणपुर में धान सोसायटी खोलने के लिए बारम्बार धन्यवाद दिया
देव यादव
बेमेतरा नवागढ़ ग्राम नारायणपुर के विकलांग युवक महेश साहू जी संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे जी के ग्राम नवागांव हायर सेकेंडरी स्कूल भूमिपूजन के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नांदघाट के निवास पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंग बंजारे जी से मिलने पहुंचे एवं नारायणपुर में धान सोसायटी खोलने के लिए बारम्बार धन्यवाद दिया तथा अपनी समस्या से गुरुदयाल बंजारे जी को अवगत कराया ।
जिस पर संसदीय सचिव माननीय गुरुदयाल बंजारे जी ने विकलांग युवक महेश साहू की आर्तिक स्तिथि को देखते हुए तत्काल 10000 दस हजार रुपये एवम 1इलेक्ट्रॉनिक ट्राइसिकल की अनुशंसा की
महेश साहू ने धन्यवाद देते हुए कहा कि गुरुदयाल बंजारे जी ने मेरे वर्सो पुराने दुख हर लिए ..कहि भी आ जा नही सकता था अब इलेक्ट्रॉनिक सायकल से बिना खर्चे के कहि भी आ जा सकूँगा
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर देव यादव 9098647395