Uncategorized

सरपंच श्रीमती द्रोपती साहू ने धरना स्थल में उपस्थित होकर सचिव व रोजगार सहायक के हड़ताल का समर्थन किया गया

 

बेरला न्यूज 19 जनवरी      सचिव व रोजगार सहायकों के आंदोलन का आज 25 वां दिवस है भूख हड़ताल का 8 वां दिन से बेरला ब्लाक के धरना स्थल में भाजपा महिला मोर्चा महिला अध्यक्ष श्री मति द्रोपती साहू सरपंच ग्राम पंचायत देवादा धरना स्थल में उपस्थित होकर सचिव व रोजगार सहायक के माँगो को समर्थन करते हुए सभी मांगों को छत्तीसगढ़ शासन से पूर्ण करने की अपील किया गया ,पंचायत के सभी कार्य बंद है गांव के श्रमिक काम के अभाव है पलायन कर रहे है ,निर्माण कार्य,विकास कार्य बंद पड़े है । जब तक सचिव और रोजगार सहायक के मांग पूरा नही होगी हड़ताल बंद नही होगी तब तक पंचायत में कोई कार्य नही किया जायगी

प्रदेश पंचायत सचिव संग जिला अध्यक्ष श्री पंकज राजपूत ,विजय क्षत्रिय,टीकम वर्मा,थलेस साहू बेरला के धरना स्थल बेरला में उपस्थित होकर सचिव व रोजगार सहायकों को उत्तसाह वर्धन किया गया आपने उद्बोधन में खुदी को कर बुलंद ऐसे की खुदा बंदे  मनरेगामे रोजगार सहायकों को अल्प मानदेय में 14 वर्षो से कार्य कर रहे है क्या छत्तीसगढ़ में सचिव व रोजगार सहायक नौकरी करना पाप है जो इतने कम मानदेय में काम कर रहे है हमारे संघ के माध्यम से धरना स्थल में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हड़ताल के माध्यम से किया गया हम होंगे काम याब एक दिन गीतों को धरना स्थल हड़ताली करचरियो का उत्साहवर्धन वर्धन किया गया श्री पंकज राजपूत जिला अध्यक्ष द्वारा बताया गया  सचिवो का हड़ताल विगत 26 दिसमबर से प्रांताध्यक्ष के नेतृत्व में अनवरत चल रहा है इस आंदोलन बेरला के हड़तालीकर्मचारी द्वारा बड़चल हिस्सा लिया गया है आप सभी बधाई के पात्र है आने वाले 21 जनवरी से रायपुर धरना में सभी सचिव व रोजगार सहायकों को  उपस्थित रहेंगे साथ ही साथ 25 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगे और 26 जनवरी को प्रदेश के समस्त सचिव व रोजगार सहायक राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में ध्वजा रोहण किया जाएगा  27 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास के सामने जाबाज सचिव व रोजगार सहायकों द्वारा आत्मदाह किया जायेगे । बेरला के हड़ताल में कमलेश्वर देशलहरे अध्यक्ष सचिव संघ,रविकान्त नेताम अध्यक्ष रोजगार सहायक संघ ,विद्यानंद राजपूत,केहर सिंह साहू कोमल साहू ,शिव कुमार देशलहरे,जगदीश यादव,सुशील साहू लवकुश मानिकपुरी,रोशन मानिकपुरी,के साथ सभी सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button