ग्राम पंचायत तुलसी के खबर लगने के बाद सरपंच और सरपंच के भाई बौखलाए
*ग्राम पंचायत तुलसी के खबर लगने के बाद सरपंच और सरपंच के भाई बौखलाए
कान्हा तिवारी की रिपोर्ट
*खबर बनाने वाले पत्रकार के साथ किया गया बदतमीजी से बात*
*ग्रामीण ने मामले को लेकर एसपी और कलेक्ट्रेट में किया था शिकायत*
जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुलसी के सरपंच के इन दिनों दबंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है आपको बता दें कि पिछले दिनों हमारे अखबार में एक परेशान ग्रामीण के शिकायत के आधार पर प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया था जिस पर ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरपंच ने द्वेष की भावना से हमारे लाखों रुपए का नुकसान किया है जिसकी शिकायत जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक और जांजगीर चांपा के कलेक्टर से भी शिकायत किया है वहीं इस मामले पर खबर लगाने के बाद एक बार फिर सरपंच के भाई का दबंगाई सामने आयी है और ख़बर प्रकाशित करने वाले पत्रकार से बदतमीजी से बात करते हुए कहा की मै स्वयं एक अखबार का सहा. संपादक हूं वही उन्होंने हमारे पत्रकार को धमकी देते हुए रे बे से करते हुए कहा कि मै तुम्हे देख लूंगा ।
वही सोचने वाली बात यह है कि अगर ग्राम तुलसी के सरपंच शिवमगंल सिह टंडन के भाई सच में किसी निजी अखबार के सहा.संपादक है तो उनके इस तरह से अपने ही पत्रकार साथी से रात को फोन करके बदतमीजी करना यह घोर निंदा की बात है कि उनको पत्रकारो से बात करने का लहेजा भी नहीं है
*ग्राम तुलसी का आखिर क्या था मामला जो सरपंच बौखला गए*
पूरा मामला यह है की जांजगीर-चांपा जिला के नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलसी है जहां के सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन ने गौठान बनाने एवं बेजा कब्जा हटाने के नाम पर एक ग्रामीण के अनुपस्थिति में बिना किसी सूचना अथवा नोटिस के ग्रामीण कि मकान, बोर ,गन्ना की खेती, आदि को तोड़-फोड़ कर दिया दिया यही नहीं उक्त ग्रामीण के अनुपस्थिति में घर को तोड़कर सब कुछ बर्बाद कर दिया गया था जिस पर ग्रामीण ने लिखित शिकायत किया है और बताया गया है कि तोड़फोड़ के कार्यवाही के दौरान उक्त ग्रामीण अपने गांव से बाहर रायपुर प्रवास पर था साथ ही ग्रामीण ने सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन पर आरोप लगाते हुए बताया कि सरपंच द्वारा द्वेष पूर्वक सिर्फ मेरा ही घर एवं खेत खलिहान जिंदा फसल को तोड़फोड़ कर चौपट कर दिया है
*सरपंच के भाई आपने आप को किसी निजी अखबार का सह संपादक हूं बोल के पत्रकार के साथ किया बतामिजी*
ग्राम पंचायत तुलसी के सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन और उसके भाई खबर लगने के बाद तिलमिला उठे जिसके बाद हमारे संवाददाता के पास फोन कर अपने आपको किसी निजी अखबार के सह, संपादक हूं कहकर पत्रकार के साथ बदतमीजी करने लगे आपको बता दें कि यहां के सरपंच की दबंगई को लेकर एसपी कलेक्टर तहसील कार्यालय में शिकायत दिया जा चुका है पर अब तक कार्यवाही न नहीं हुई है जिससे लापरवाह सरपंच के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं और कल दर रात हमारे संवाददाता को फोन करके उनके साथ बदतमीजी पूर्वक बात करने लगे और खुद को किसी निजी अखबार का सहायक संपादक बताने लगे वही अगर ग्राम पंचायत तुलसी के सरपंच के भाई अपने आप को सहायक संपादक बता रहे है तो जनसंपर्क विभाग उनकी पत्रकारिता संबधित पूर्ण दस्तावेज होगा
वही इनके धमकी चमकी भारी बातो से कोई हमारा कलम दबने वाला नहीं
नवागढ़ जनपद पंचायत सीईओ क्या कहते हैं मामले में
हमारे संवाददाता ने मामले को लेकर जब नवागढ़ के जनपद सीईओ से बात किया तो उनका कहना था कि उनका एक भाई है वह एक पत्रकार है बताया जाता है और यह मामला तहसील से है हम इस पर कुछ नहीं बोल सकते हैं और पत्रकार के साथ जो बात किया है वह बिल्कुल ग़लत है लेकिन आप सब को बता दें की सब से पहले हमारे संवाददाता को बताया गया था कि वहां के सरपंच भी एक पत्रकार है इस लिए जनपद सीईओ से बात किया गया
सलग्न : पहले चलाए गए खबर का कटिंग