छत्तीसगढ़

कुंडा फुटकर विक्रेताओं की राह चलते ली सुध विधायक धर्मजीत ने

।। कुंडा फुटकर विक्रेताओं की राह चलते ली सुध विधायक धर्मजीत ने ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

हाल ही में उप तहसील मुख्यालय कुंडा के बस स्टैंड एवं बाजार परिसर को छोड़कर अन्य जगहों में छोटे-छोटे फुटकर विक्रेता फल फूल सब्जी एवं अन्य किराना का सामान बेच कर अपने जीवन यापन कर रहे थे। ज्ञात हो कि विगत 9 माह के कोरोनाकाल में प्रभावित हुआ पीड़ित गरीब व फुटकर विक्रेता जैसे तैसे करके अपने परिवार का भरण पोषण करते रहे। बस के कंडक्टर एवं ड्राइवर भी थे जो बस नहीं चलने के कारण फल एवं सब्जी बेच कर अपने परिवार का इमानदारी पूर्वक भरण पोषण कर रहे थे।
ऐसे में अचानक ग्राम पंचायत कुंडा के सरपंच महेश्वर साहू एवं नायब तहसीलदार यादव जी को पता नहीं क्या सूझा हंसते खेलते परिवारों में मानो सुनामी बनकर टूट पड़े एवं जेसीबी के द्वारा ठेला हटाना तो दूर की बात गरीब भाइयों के ठेलों को टुकड़े-टुकड़े भी किया गया । इस पर समस्त व्यवसायी व्यवस्थापन की मांग कर चुके हैं। विगत दिनों लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह क्षेत्र के दौरे में ग्राम मोहतरा निवासी कपिल चंद्रवंशी के यहां श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का श्रवण करने कुंडा से गुजर रहे थे । ऐसे में उन्होंने फुटकर विक्रेताओं से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया है एवं व्यवस्था करने की बात कही है। साथ ही साथ दिल से राजनीति करने का उनका पूर्व से जज्बा रहा है इसलिए दिलेरी दिखाते हुए यह भी कहा कि आने वाले 23 जनवरी को हम आप लोगों के साथ जाकर माननीय जिलाधीश महोदय से मिलकर व्यवस्थापन का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही साथ यहां के फुटकर विक्रेताओं को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर से मिलने की बात भी कही। दौरे में विधायक धर्मजीत के साथ कुंडा के पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, पंडरिया से युवा नेता आनंद सिंह ठाकुर भी साथ में रहे एवं फुटकर विक्रेताओं की ओर से सुलेमान खान,चैन कुमार , बलदाऊ रजक, विनोद रजक, गोलू मिश्रा के साथ ही साथ समस्त फुटकर विक्रेता मौजूद रहे ।।

Related Articles

Back to top button