धरोहर हस्तशिल्प का भ्रमण कराया विद्यार्थियों को, आपदा को अवसर में बदला शिक्षक व विद्यार्थियों ने
कोण्डागांव। प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर विकासखंड माकड़ी जिला कोण्डागांव अनूप विष्वास के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ व्याख्याता श्यामला नेताम एवं गीता ठाकुर प्रभारी विज्ञान संकाय के कुशल नेतृत्व में जिला मुख्यालय कोण्डागांव में संचालित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विज्ञान पहेली प्रतियोगिता 2021 में सम्मिलित होने रविवार 17 जनवरी 2021 को रोशन पटेल, योगेश पांडे, कमलोचन पांडे, हर्षा यादव, मनीषा नेताम, नवींद्र कुमार, निरूपा पोयाम, चेतना पटेल, मोनिका पांडे, गुंजा मरकाम, नामित पटेल, पीयुषा देवांगन कुल 12 विद्यार्थियों का समूह आया था। जिसमें चयनित होने पर जोन स्तर तथा राज्य स्तर पर जाने का सुअवसर प्राप्त होगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा यह प्रतियोगिता संचालित है। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य के अनुशंसा पर समीपस्थ संचालित कोण्डागांव की धरोहर हस्त शिल्प सहकारी समिति मर्यादित के शोरुम का भ्रमण भी विद्यार्थियों को करवाया गया।
इस दौरान हितेंद्र श्रीवास सहायक शिक्षक बालक आश्रम करियाकांटा के द्वारा हस्त शिल्प के संदर्भ में गहन व विस्तृत जानकारियां विद्यार्थियों के समूह को बताई गई। उल्लेखनीय है कि हितेंद्र श्रीवास का स्थानीय कोण्डागांव हस्तशिल्प को लेकर गहरा कार्य अनुभव है तथा समय-समय पर वे अपनी स्वैच्छिक सेवाएँ हस्त शिल्प तथा हस्त शिल्पीयों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में प्रदान करते रहते हैं। इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकवृंद का आभार प्रकट किया गया।