छत्तीसगढ़

8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

 

*8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया*

ईश्वर सोनी बीजापुर

*▪️थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत, कुटरू और केतुलनार के मध्य जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़*
*▪️मुठभेड़ में फरसेगढ़ एक्शन टीम कमांडर / फरसेगढ़ एसओएस डिप्टी कमाण्डर सायबो उर्फ़ सायबी उर्फ रानू ढेर*
*▪️छत्तीसगढ़ शासन की ईनाम नीति के तहत् मारे गये माओवादी के धारित पद पर 8.00 लाख का ईनाम है घोषित है ।*
*▪️मौके से पिस्टल, राण्उंड, तीर बम एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद*
*▪️थाना कुटरू की कार्यवाही, सर्चिंग अभियान है जारी*
*▪️थाना कुटरू, फरसेगढ़, बेदरे, भोपालपटनम मे दर्ज कई अपराधों मे था वांछित, एक दर्जन से अधिक गिरफ्तारी और स्थाई वारंट है लंबित*
*▪️पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने की घटना की पुष्टि*

Related Articles

Back to top button