निशुल्क स्वास्थ्य शिविर पौधरोपण नेत्रदान संकल्प विधि जागरूकता शिविर लगाकर मनाए जन्मदिन
बिलासपुर
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर पौधरोपण नेत्रदान संकल्प विधि जागरूकता शिविर लगाकर मनाए जन्मदिन…
बेलतरा- जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बृजेश राय सलाहकार जिला सचिव बिलासपुर श्रीमती डॉक्टर उषा किरण बाजपेयी
परामर्शदाता कुटुंब न्यायालय बिलासपुर वीरेंद्र गौरहा
महेश तिवारी प्रदेश सलाहकार
भरत लाल कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत नेवसा
ईश्वरी राम कौशिक- सरपंच ग्राम पंचायत बेलतरा श्रीमती रामा देवी सूर्यवंशी राजू बुनकर
जसबीर गुंबर रामकुमार भोई ज्योतिष कश्यप पहुंचे कार्यक्रम का उद्बोधन करते हुए बृजेश राय ने कहा कि आज के समय में जन्मदिन को लोग केक काटकर सेलिब्रेट करते हैं किंतु कहीं ना कहीं कोरी जी का यह कार्यक्रम निशुल्क शिविर पौधरोपण नेत्रदान संकल्प विधि जागरूकता शिविर लगाकर समाज को एक नया संदेश दिया है। श्रीमती डॉ उषा किरण बाजपाई ने कहा कि निश्चित ही इनकी जन्मदिन की कार्यक्रम मे महिलाओं के लिए विशेष जागरूकता शिविर लगाकर उनको सक्षम बनाने में विधि सलाहकार सर से कानूनी जानकारी देकर महिलाओं के लिए एक अच्छी संदेश है साथ ही निशुल्क शिविर में महिला पुरुष नवयुवको को निशुल्क स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाना प्राथमिक साला में पौधरोपण प्रशंसनीय कार्य माना जाता है। संगठन के प्रदेश सलाहकार महेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश कार्यकारी सदस्य राधेश्याम कोरी की 49 वां जन्मदिवस पर यह कार्यक्रम कर संगठन के लिए एक नई आयाम तैयार किया है निश्चित ही संगठन इनसे सीख ले कर कार्य करने की प्रयास करेगा। ज्योतिष कश्यप पूर्व बैंक अध्यक्ष ने कहा कि आज पश्चात सभ्यता अपना कर मोमबत्ती बुझा कर केक काटकर सेलिब्रेट करते हैं इन्होंने सेलिब्रेट नेत्रदान कर दूसरों को प्रेरणा दिया है निश्चित ही सराहनीय कार्य है। साथ ही इनके प्रेरणा से इसी ग्राम में तीन अन्य व्यक्तियों ने नेत्रदान किया जिनमें साधु राम साहू राज कुमार कोरी वह गणेश राम विश्वकर्मा द्वारा देहदान कर कार्यक्रम का और मान बढ़ाया ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार देखा हूं। आज गांव के लोग थोड़ी सी संपन्नता होते ही शहर की ओर जाने लगते हैं किंतु ऐसे कार्य के लिए कोई- कोई प्रेरणा स्रोत बनते हैं। बेलतरा स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर राजेश दुबे आयुर्वेद विभाग घनश्याम तिवारी ए एम ओ गितेंद्र साहू नेत्र विशेषज्ञ लैब टेक्नीशियन अजय कुमार साहू वार्ड बॉय रामकुमार साहू कार्यक्रम में बिलासपुर से उमाशंकर साहू विजय बहादुर जगत विनोद श्रीवास्तव अमित मिश्रा, फिरोज खान राकेश चौहान मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष विजय सुमन विनोद बघेल राजू तिवारी विवेक देशमुख राम गोपाल भार्गव लक्ष्मीकांत पोड़ी उपरोड़ा कटघोरा ब्लॉक के अध्यक्ष महेश कुर्रे नंद कुमार पटेल विनोद जयसवाल मृत्युंजय जयसवाल गेंद पाल मरकाम करगी रोड कोटा से हरीश चौबे संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष रामनारायण यादव पौधारोपण में विशेष सहयोगी राज कुमार कोरी अर्जुन देवांगन मुकेश कश्यप महावीर साहू रहे। कार्यक्रम का आभार प्रेस क्लब के अध्यक्ष वासित अली ने की।
विवेक देशमुख रिपोर्ट