छत्तीसगढ़

अनिल चन्द्राकर चुने गए छ.ग. योग प्रशिक्षित संघ के नये अध्यक्ष

*”अनिल चन्द्राकर चुने गए छ.ग. योग प्रशिक्षित संघ के नये अध्यक्ष”*

 

“छत्तीसगढ़ योग प्रशिक्षित संघ के सक्रिय सदस्यों द्वारा नये पदाधिकारियों का चयन करने के लिए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर परिसर में बैठक किया गया! यह संघ प्रदेश के योग विषय के डिग्री-डिप्लोमाधारियों के अधिकार एवं स्थायी रोजगार हेतु 3 वर्ष पूर्व पंजीकृत किया गया राज्य का सबसे बड़ा योग प्रशिक्षकों का संघ है! राज्य के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के योग प्राध्यापक एवं प्रशिक्षक मिलकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से योग के वास्तविक स्वरुप को जन-जन तक प्रसारित करने के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं! साथ ही राज्यभर के योग विषय मे NET-JRF व शोधार्थीगण अपना बहुमूल्य योगदान संघ में दे रहे हैं!

इन सभी प्रमुख व सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ योग प्रशिक्षित संघ के नये अध्यक्ष श्री अनिल चंद्राकर(सहायक प्राध्यापक) चुने गए! इसी श्रेणी में सचिव- श्री खोमेश साहू(शोधकर्ता, JRF), उपाध्यक्ष – श्रीमति ममता यादव (महाविद्यालयीन योग प्रशिक्षिका), प्रदेश महिला प्रकोष्ठ प्रभारी- श्रीमती ज्योति साहू, प्रदेश मीडिया एवं आईटी सेल प्रभारी- श्री हितेश कुमार तिवारी(अंतरर्राष्ट्रीय योग खिलाड़ी/कोच), प्रदेश योगा सेंटर एवं प्रशिक्षक प्रभारी- श्री शिवकुमार साहू, संभाग प्रभारी- श्रीमति प्रियंका चंद्राकर तथा रायपुर जिला प्रभारी- अनिता कृपलानी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया!

इस प्रकार बैठक में मुख्य पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ-साथ संघ के विस्तार, आगामी कार्य योजना व आगामी सेमीनार पर विस्तृत चर्चा किया गया! इस चर्चा में पूर्व अध्यक्ष- विक्रम दीप साहू (योग प्रशिक्षक), उमाशंकर कौशिक (सहायक प्राध्यापक), प्रद्युम्न यादव (सहायक प्राध्यापक), योगेश साहू (सहायक प्राध्यापक), योगेश्वर कुमार साहू (शोधार्थी), प्रकाश चंद्राकर, शिवकुमार साहू, मयंक गर्ग इत्यादि सदस्य उपस्थित रहें!

Related Articles

Back to top button