छत्तीसगढ़
मछुवा समाज के लोगों ने मनाया बिलासा देवी जी जयंती

मछुवा समाज के लोगों ने मनाया बिलासा देवी जी जयंती
बिलासपुर जिला में एक दिवसीय मछुवा सम्मेलन व सामग्री वितरण का कार्यक्रम का आयोजित किया गया था जिसमे मछुवा कल्याण बोर्ड सदस्य व लोग बड़ी जनसंख्या में शामिल हुए बतादे कि सम्मेलन में शामिल हुए जिले के मछुवा समिति के लोगो को शासन की चल रही योजनाओं से रूबरू कर सामग्री वितरण भी किया साथ ही हो रही समस्या से निजात दिलाकर उनको रोजगार के माध्यम से जोड़ा जाए जहाँ मछुआ समाज के लिए आरक्षित पाँच सीटों को सरकार से बढ़ाने की मांग की बात भी कहा।